menu-icon
India Daily

Weather Update: देशभर में फिर से बारिश का दौर! दीवाली से पहले ठंड ने दी दस्तक, IMD ने इन राज्यों को किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. वहीं चक्रवाती तूफान शक्ति भी कमजोर होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update: देशभर में फिर से बारिश का दौर! दीवाली से पहले ठंड ने दी दस्तक, IMD ने इन राज्यों को किया अलर्ट
Courtesy: X (@Abhishek__SP)

Weather Update: देश के कई हिस्सों में बारिश ने मौसम को ठंडा बना दिया है. दिल्ली के आसपास वाले राज्यों में पिछले 24 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, चक्रवाती तूफान 'शक्ति' कमजोर पड़ रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मौसम ठंडा और सुहाना हो गया है. हालांकि बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और जाम की समस्या बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 9 और 10 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा. 

उत्तर प्रदेश में गर्मी की वापसी

उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम से बारिश का दौर शुरू हुआ. लखनऊ समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. रात में बूंदाबांदी ने मौसम को और मजेदार बना दिया. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश का सिलसिला अब थम सकता है. 8 अक्टूबर से तापमान बढ़ेगा और 12 अक्टूबर तक गर्मी का असर रहेगा. मानसून भी अब धीरे-धीरे विदा ले रहा है. बिहार में 7 और 8 अक्टूबर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है. इसके बाद मौसम साफ होगा और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. लोगों को बिजली गिरने से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. अगले दो दिनों में मौसम में सुधार की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा में अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी 7 और 8 अक्टूबर को बारिश के आसार हैं. अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 'शक्ति' अब कमजोर पड़कर चक्रवात में बदल गया है. मौसम विभाग का कहना है कि यह 7 अक्टूबर की सुबह तक और कमजोर होकर अवदाब में बदल सकता है. मछुआरों को 8 अक्टूबर तक अरब सागर, केरल और कर्नाटक तटों पर न जाने की सलाह दी गई है.