menu-icon
India Daily

Weather Update: विदाई से पहले फिर दिखेगा मॉनसून तेवर! IMD का रेड अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: मॉनसून अपने विदाई से पहले अपने आखिरी दौर में है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दक्षिण ओडिशा से शुरू हुई डिप्रेशन प्रणाली अब कमजोर पड़ रही है, लेकिन इसका असर महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और अन्य राज्यों में दिखने वाला है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update: विदाई से पहले फिर दिखेगा मॉनसून तेवर! IMD का रेड अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Courtesy: X (@CodenameBazinga)

Weather Update: देश भर से मॉनसून की विदाई का समय नजदीक है, लेकिन जाने से पहले मॉनसून ने देश के कई हिस्सों को भारी बारिश से सराबोर करने का इरादा बना लिया है. भारत मौसम विभाग (IMD) की द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण ओडिशा के तट से शुरू हुई डिप्रेशन प्रणाली अब कमजोर हो रही है. लेकिन इसका असर देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक देखने के लिए मिल सकता है. जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस बारिश की वजह से ना केवल लोगों की परेशानी बढ़ेगी बल्कि मौसम का भी मिजाज बदल सकता है. 

भारत मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण ओडिशा में बनी डिप्रेशन प्रणाली अब वेल मार्क्ड लो-प्रेशर एरिया में बदलने वाली है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिलेगा. इन राज्यों में आज यानी 28 और 29 सितंबर को बारिश का अनुमान है. इस दौरान सबसे ज्यादा कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. जिसकी वजह से बाढ़ और जलजमाव का खतरा बढ़ सकता है. 

इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी 

IMD की मानें तो ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसकी वजह से अगले 2-3 दिनों में रेड अलर्ट की स्थिति बन सकती है. खासकर महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश से नदियों के उफान पर आने की आशंका है. स्थानीय लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने और जरूरी सामान जुटाने की सलाह दी गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. अगले 2-3 दिनों तक तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 27-28 सितंबर को हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अनुमान है. बिहार में तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन बारिश की संभावना कम है.

हिमाचल में ठंड ने दी दस्तक

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद मौसम फिलहाल शांत है. इन दिनों पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश का कोई खतरा नहीं बताया गया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क और आंशिक बादल वाला रहेगा. हालांकि, ऊंचाई वाले इलाकों में रात का तापमान धीरे-धीरे कम होने लगेगा, जो सर्दियों की शुरुआत का संकेत है. कुल मिलाकर मॉनसून अपने अंतिम चरण में है. आने वाले कुछ समय में यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, जिसके बाद हवा के रास्ते ठंड दस्तक देना शुरू कर देगी.