menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने एक्टर विजय की रैली में हुए हादसे पर जताया शोक, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Vijay rally stampede​​​​​​​: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक्टर-राजनीतिज्ञ विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
pm modi
Courtesy: social media

Vijay rally stampede: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक्टर-राजनीतिज्ञ विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, इस कठिन घड़ी में उनकी संवेदनाएं उनके साथ हैं. पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है.

गौरतलब है कि विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) की रैली में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. अचानक स्थिति बिगड़ने पर भगदड़ जैसी हालात बन गए, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घटना के बाद विजय ने भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील की, वहीं प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से अभिनेता-नेता विजय की पार्टी TVK की करूर रैली में हुई भगदड़ की घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. मंत्रालय ने राज्य प्रशासन से पूरी जानकारी साझा करने और लापरवाही के पहलुओं पर स्पष्ट जवाब देने को कहा है.

सीएम स्टालिन का सख्त निर्देश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर रैली हादसे पर गहरी चिंता जाहिर की और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने जिला कलेक्टर, पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और स्वास्थ्य मंत्री एम. ए. सुब्रमणियन को अस्पताल जाकर घायलों की देखभाल सुनिश्चित करने को कहा. इसके साथ ही पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले से मंत्री अन्बिल महेश को भी राहत कार्य में लगाया गया है. सीएम ने पुलिस और चिकित्सकों से अपील की कि वे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दें और हालात को 'युद्ध स्तर' पर नियंत्रित करें.