Vijay rally stampede: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक्टर-राजनीतिज्ञ विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, इस कठिन घड़ी में उनकी संवेदनाएं उनके साथ हैं. पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है.
गौरतलब है कि विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) की रैली में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. अचानक स्थिति बिगड़ने पर भगदड़ जैसी हालात बन गए, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घटना के बाद विजय ने भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील की, वहीं प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
The unfortunate incident during a political rally in Karur, Tamil Nadu, is deeply saddening. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. Wishing strength to them in this difficult time. Praying for a swift recovery to all those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से अभिनेता-नेता विजय की पार्टी TVK की करूर रैली में हुई भगदड़ की घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. मंत्रालय ने राज्य प्रशासन से पूरी जानकारी साझा करने और लापरवाही के पहलुओं पर स्पष्ट जवाब देने को कहा है.
கரூரிலிருந்து வரும் செய்திகள் கவலையளிக்கின்றன.
— M.K.Stalin - தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) September 27, 2025
கூட்ட நெரிசலில் சிக்கி மயக்கமுற்று மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டுள்ள பொதுமக்களுக்குத் தேவையான உடனடி சிகிச்சைகளை அளித்திடும்படி,
முன்னாள் அமைச்சர் @V_Senthilbalaji, மாண்புமிகு அமைச்சர் @Subramanian_Ma அவர்களையும் - மாவட்ட…
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर रैली हादसे पर गहरी चिंता जाहिर की और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने जिला कलेक्टर, पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और स्वास्थ्य मंत्री एम. ए. सुब्रमणियन को अस्पताल जाकर घायलों की देखभाल सुनिश्चित करने को कहा. इसके साथ ही पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले से मंत्री अन्बिल महेश को भी राहत कार्य में लगाया गया है. सीएम ने पुलिस और चिकित्सकों से अपील की कि वे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दें और हालात को 'युद्ध स्तर' पर नियंत्रित करें.