menu-icon
India Daily

Weather Update: दक्षिण भारत में 5 दिनों तक अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बढ़ रही कनकनी! जानें मौसम का हाल

Weather Update: मॉनसून कई राज्यों से वापस लौट चूका है. हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में कनकनी बढ़ती जा रही है. आइए जानतें हैं कैसा रहेगा देश में मौसम का हाल.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update: दक्षिण भारत में 5 दिनों तक अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बढ़ रही कनकनी! जानें मौसम का हाल
Courtesy: X (@stornity)

Weather Update: भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया जारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में मॉनसून महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा होते हुए तेलंगाना के कुछ हिस्सों से लौट सकता है. दक्षिण भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. 

IMD ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी और दक्षिण भारत में ऊपरी वायु चक्रवात सक्रिय हैं. अरब सागर में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 

दिल्ली, यूपी और बिहार में मौसम का हाल 

दिल्ली-एनसीआर में 11 से 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. आज यानी रविवार दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.  वहीं शाम और रात में हवा की गति घटकर 8 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. जिसकी वजह से दिल्लीवासियों के मौसम सुहावना रहेगा और अपनी छुट्टी का भरपूर आनंद ले पाएंगे. उत्तर प्रदेश में मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगले 2-3 दिनों में यह पूरी तरह लौट सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 16 अक्टूबर तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. कुछ जिलों को छोड़कर अधिकतर जिले से मॉनसून की वापसी5 हो चुकी है. बिहार में भी मॉनसून की विदाई शुरू हो गई है. अगले 2-3 दिनों में मॉनसून पूरी तरह लौट सकता है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

पहाड़ों में ठंड ने दी दस्तक 

उत्तराखंड में बारिश थमने के बाद तापमान सामान्य हो गया है. हालांकि सुबह और शाम की ठंड ने हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत बढ़ा दी है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. दिन में मौसम सुहावना और रात में हल्की ठंड रहेगी. राजस्थान से मॉनसून लगभग लौट चुका है. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन में गर्मी और रात में ठंडी हवाएं चलेंगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम ने करवट ले ली है, जिससे मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है.