menu-icon
India Daily

Weather Update: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी; जानें देशभर में मौसम का हाल

Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी; जानें देशभर में मौसम का हाल
Courtesy: Pinterest

Weather Update: मॉनसून की वापसी के बाद जहां दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी ने लोगों को परेशान किया था, वहीं अब एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि कई राज्यों में किसानों और आम लोगों के लिए मौसम चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. वहीं, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 8 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन ठंडक का असर भी बढ़ेगा.

उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश और ओलावृष्टि

IMD ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

6 और 7 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी. तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी इलाकों में अधिक वर्षा की संभावना है. 7 अक्टूबर के बाद वर्षा की तीव्रता कम होगी और 9 अक्टूबर से प्रदेश का मौसम सामान्य होने लगेगा.

बिहार का मौसम

बिहार में अगले 2-3 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों से अतिरिक्त पानी तुरंत बाहर निकालें ताकि नुकसान से बचा जा सके.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आज ओलावृष्टि और भारी वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में भी बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहने वाला है.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत

अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में पांच दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी 10 अक्टूबर तक भारी वर्षा की चेतावनी है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

IMD ने मछुआरों को 7 अक्टूबर तक पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम अरब सागर में न जाने की सलाह दी है. समुद्र में ऊंची लहरें और तेज हवाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं.

Topics