menu-icon
India Daily

माउंट एवरेस्ट पर आए बर्फीले तूफान से 137 पर्वतारोहियों का किया गया रेस्क्यू, एक की मौत

माउंड एवरेस्ट पर 6 अक्टूबर को आए भीषण बर्फीले तूफान में कई पर्वतारोही फंस गए थे. इनमें से 137 पर्वतारोहियों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
माउंट एवरेस्ट पर आए बर्फीले तूफान से 137 पर्वतारोहियों का किया गया रेस्क्यू, एक की मौत
Courtesy: X

Mount Everest Storm: माउंट एवरेस्ट के तिब्बती ढलानों पर 6 अक्टूबर, 2025 को आए भीषण बर्फीले तूफान ने एक 41 वर्षीय पर्वतारोही की जान ले ली. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हाइपोथरमिया और अत्यधिक ऊंचाई की समस्याओं के कारण उनकी मृत्यु हुई. इस आपदा में फंसे 137 पर्वतारोहियों को सुरक्षित बचा लिया गया है और उनकी हालत स्थिर है. लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

200 लोग अभी भी लापता

किलियन पर्वत पर स्थित लाओहुगोऊ क्षेत्र, जहां औसत ऊंचाई 4,000 मीटर से अधिक है, में राष्ट्रीय अवकाश (1 अक्टूबर से शुरू) के दौरान 100 से अधिक पर्वतारोही पहुंचे थे. लगातार बर्फबारी और जटिल भूभाग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि तेज हवाओं और बर्फबारी के कारण रास्ते पूरी तरह बर्फ में दब गए. सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 350 लोगों को पहले ही बचा लिया गया है, लेकिन 200 लोग अब भी लापता हैं. 

1000 से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की आशंका

 कर्मा घाटी में 1,000 से अधिक पर्यटक फंसे हो सकते हैं. इस बीच, दक्षिण चीन में तूफान मैत्मो ने ग्वांगदोंग और हैनान में 3,47,000 लोगों को प्रभावित किया, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.