menu-icon
India Daily

विवेक बिंद्रा पर पत्नी ने दर्ज कराई FIR, हाल ही में हुई थी शादी

Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी यानिका ने FIR दर्ज कराया है. यानिका के भाई ने आरोप लगाया है कि विवेक बिंद्रा ने उनकी बहन यानिका के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Vivek Bindra

हाइलाइट्स

  • शादी के अगले दिन ही हुआ विवाद
  • दिल्ली स्थित कैलाश अस्पताल में चल रहा इलाज
  • संदीप माहेश्वरी के साथ चल रहा था विवाद

Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी यानिका ने FIR दर्ज कराया है. यानिका के भाई ने आरोप लगाया है कि विवेक बिंद्रा ने उनकी बहन यानिका के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया है. इस मामले को लेकर 14 दिसंबर को नोएडा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. 

शादी के अगले दिन ही हुआ विवाद

हाल ही विवेक बिंद्रा की यानिका के साथ शादी हुई थी. दोनों ने बिते 6 दिसंबर को ललित मानगर होटल में शादी हुई थी. जिसके बाद विवेक के नोएडा स्थित घर में रहने चले आए. यानिका के भाई वैभव ने विवेक के ऊपर आरोप लगाया कि शादी के अगले दिन 7 दिसंबर को ही मेरे जीजा विवेक और उनकी आपस में बहस कर रहे थे. इसी बीच मेरी बहन यानिका के बीच बचाव करने पर विवेक मेरी बहन को कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की, साथ ही गाली-गलौज भी की है. 

दिल्ली स्थित कैलाश अस्पताल में चल रहा इलाज

वैभव ने ये भी कहा है कि उनकी बहन यानिका को इतनी चोट लगी है कि उनको कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. साथ ही उनके सर में कई तरह के घाव बने हुए है. उनको चक्कर भी आ रहा है. यानिका का इलाज कड़कड़डुमा स्थित कैलाश अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही विवेक ने मारपीट के दौरान यानिका का मोबाइल भी तोड़ दिया है. 

संदीप माहेश्वरी के साथ चल रहा था विवाद

आपको जानकारी के लिए बता दें कि विवेक बिंद्रा इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं इसके साथ ही उनके कई यूट्यूब चैनल भी है. विवेक लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस की बारीकियां सिखातें हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही विवेक और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के बीच वार-पलटवार चल रहा था. वो मामला अभी खत्म ही नही हुआ कि अब ये नया मामला सामने आ गया है.