menu-icon
India Daily

CM बनाए जाने विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या दिया बड़ा बयान?

छत्तीसगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को राज्य के अगले नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया. दिल्ली से रायपुर गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान किया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय

हाइलाइट्स

  • विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को राज्य के अगले नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया. दिल्ली से रायपुर गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान किया. सीएम चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए विधायकों और आलाकमान का दिल से धन्यवाद. विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं. मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं. पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और 'मोदी की गारंटी' के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा."

विष्णुदेव साय का बड़ा बयान 

 

भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय को दी शुभकामनाएं

विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विष्णु देव साय जी को BJP विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएँ, ऐसी कामना करता हूं"

पूर्व CM रमन सिंह ने दी बधाई 

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व CM रमन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "कुनकुरी विधायक और आदिवासी नेता विष्णु देव साय जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे तथा भाजपा के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ़्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा"

जानें कौन है विष्णुदेव साय? 

विष्णुदेव साय के सियासी सफर की शुरुआत साल 1989 में ग्राम पंचायत बगिया के पंच के रूप में किया था. साल 1990 में उन्होंने पहली बार जिले के तपकरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल करके विधायक चुने गए थे. साल 1999, 2004, 2009 और 2014 में 4 बार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए. उसके बाद साल 2014 में मोदी सरकार में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री रहे. साय को संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है. पार्टी ने उन्हें 2006 और 2020 में दो बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके है. मौजूदा समय में विष्णुदेव साय बीजेपी के राष्ट्रीय कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. विष्णुदेव साय आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कुनकुरी विधानसभा से बड़ी जीत हासिल करके छत्तीसगढ़ के अगले सीएम को तौर पर जल्द शपथ लेंगे. 

सम्बंधित खबर