Vinesh Phogat returned Khel Ratna and Arjuna Award: बजरंग पूनिया की ओर से पद्मश्री सम्मान वापस करने के बाद अब विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार वापस कर दिया है. विनेश फोगाट ने आज शाम पीएमओ के बाहर कर्तव्य पथ पर खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार रख दिया है, जिसे बाद में दिल्ली पुलिस ने उठा लिया है. दरअसल, विनेश फोगाट और उनके साथी प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाह रहे थे लेकिन रास्ते में ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद विनेश ने कर्तव्य पथ पर अपने पुरस्कार को रख दिया.
विनेश फोगाट की ओर से पुरस्कार वापस किए जाने को लेकर बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी है. बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट द्वारा पीएमओ के बाहर पुरस्कार छोड़े जाने के वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए. देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं.
यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए। देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं। #vineshphogat pic.twitter.com/bT3pQngUuI
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 30, 2023
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए थे. इस चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह ने WFI के अध्यक्ष पद जीत दर्ज की थी. संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद खिलाड़ियों ने एक बार फिर विरोध जताया था. इसके बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था और फिर बजरंग ने अपनी पद्म श्री सम्मान लौटा दिया था. इसी कड़ी में आज विनेश फोगाट ने भी अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया है.