menu-icon
India Daily

'तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत', वाइब्रेंट गुजरात कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में भारत की तेज आर्थिक प्रगति और राजनीतिक स्थिरता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत 21वीं सदी में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है.

Kanhaiya Kumar Jha
'तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत',  वाइब्रेंट गुजरात कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत की आर्थिक मजबूती और राजनीतिक स्थिरता की चर्चा की. उन्होंने इस सम्मेलन को 21वीं सदी के भारत की आत्मविश्वास भरी यात्रा का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत से उम्मीदें लगातार बढ़ रही हैं और देश तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात केवल एक सम्मेलन नहीं है, बल्कि आधुनिक भारत की विकास यात्रा का प्रतिबिंब है. उनके अनुसार, यह यात्रा एक सपने से शुरू हुई थी और आज अडिग आत्मविश्वास तक पहुंच चुकी है. पिछले दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात एक वैश्विक मानक बन गया है. अब तक इसके दस संस्करण आयोजित हो चुके हैं और हर संस्करण के साथ इसकी पहचान और प्रभाव और मजबूत हुआ है.

भारत की आर्थिक प्रगति के आंकड़े

सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक उपलब्धियों के कई आंकड़े साझा किए. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है. महंगाई नियंत्रण में है और कृषि उत्पादन लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. भारत दूध उत्पादन में पहले स्थान पर है. उन्होंने यह भी कहा कि जेनेरिक दवाओं और वैक्सीन उत्पादन में भी भारत दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

डिजिटल और औद्योगिक क्षेत्र में मजबूती

प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया की सफलता पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा उपभोक्ता बन चुका है. यूपीआई दुनिया का नंबर एक रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म है. भारत आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है. साथ ही देश के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भी मौजूद है.

राजनीतिक स्थिरता और वैश्विक भरोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थिरता ने आर्थिक गति को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है. इसी स्थिरता के कारण वैश्विक निवेशकों का भरोसा भारत पर बढ़ा है. वाइब्रेंट गुजरात जैसे मंचों ने भारत को निवेश, नवाचार और दीर्घकालिक साझेदारी के लिए एक भरोसेमंद गंतव्य के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ बन रहा है.

गुजरात की विरासत और विकास का संगम

यह प्रधानमंत्री का 2026 में गुजरात का पहला दौरा था. उन्होंने बताया कि वर्ष की शुरुआत उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से की. इसके बाद सौराष्ट्र में इस प्रमुख विकास कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने गुजरात को विरासत और प्रगति का संगम बताया. उनके अनुसार, गुजरात का विकास मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणा है और भारत की विकास गाथा में इसकी विशेष भूमिका है.