देश भर में इन दिनों CBSE और विभिन्न स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा हो रही है. छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को लेकर टेंशन में है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी CBSE बोर्ड की 10वीं परीक्षा में फेल हो गए हैं. यह खबर सोशल मीडियो पर ऐसे फैलाई गई कि कई लोग इसे सच मान बैठे.
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया. बिहार के इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा की हर तरफ चर्चा है. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया. लेकिन पढ़ाई को लेकर वैभव के बारे में नई अफवाह उड़ाई गई, जिसमें कहा गया कि वह CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए. इस खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया और कई लोगों ने इसे सच मानकर "खेल में हीरो, पढ़ाई में जीरो" जैसे तंज कसने शुरू कर दिए.
अफवाह का सच
जब इस खबर का फैक्ट चेक किया गया तो ये झूठ निकला. वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा दी ही नहीं है. इसका मतलब साफ है कि न तो वह इस परीक्षा में फेल हुए और न ही पास. पास या फेल का सवाल तभी उठता है, जब कोई छात्र परीक्षा में शामिल हो. वैभव अभी 10वीं कक्षा के छात्र नहीं हैं, और उनकी उम्र को देखते हुए यह संभावना भी कम है कि वह इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठे हों.
सोशल मीडिया पर वायरल यह खबर दरअसल एक व्यंग्य या मजाक के तौर पर शुरू हुई थी. कुछ पोस्ट्स में यह भी दावा किया गया कि वैभव के कथित फेल होने के बाद BCCI ने उनकी उत्तर पुस्तिका की "DRS स्टाइल में समीक्षा" की मांग की है.