menu-icon
India Daily

Uttarkashi Tunnel Collapse: 8वें दिन भी जारी है मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने की जंग, नितिन गडकरी आज करेंगे उत्तरकाशी का दौरा

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग में बीते 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए कई प्लान पर काम किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Uttarkashi Tunnel Collapse: 8वें दिन भी जारी है मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने की जंग, नितिन गडकरी आज करेंगे उत्तरकाशी का दौरा

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा से डंढाल गांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में 40 मजदूरों को बचाने की जंग जारी है. आज आठवां दिन हैं. इस बीच सुरंग में 41वें मरीज के फंसे होने की खबर भी आ रही है. आज सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सिल्क्यारा का दौरा करेंगे. खबरों के मुताबिक गडकरी रविवार सुबह 11 बजे उत्तरकाशी पहुंचेगें. उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे.
 

5 प्लान पर होगा काम

 

 

भारत सरकार के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया कि मजदूरों को बचाने के लिए एक साथ 5 प्लान पर काम किया जाएगा. राज्य और केंद्र सरकार की 6 एजेंसियां साथ मिलकर काम करेंगी. प्लान के तहत सिल्क्यारा छोर, बड़कोट छोर और सुरंग के ऊपर और दाएं और बाएं से ड्रिलिंग करके मजदूरों को निकालने की कोशिश की जाएगी.

 

सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू होने के साथ ही उन्नत मशीनें पहुंचनी शुरू हो गई हैं. 
 

 

 मजदूरों के लिए प्रार्थना 
 

सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में मजदूरों को बचाने के लिए प्रार्थना की जा रही है. बीते 12 नवंबर से ही उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें 41 मजदूर फंस गए थे. 


ड्रिलिंग को रोका गया
 

ऑगर मशीन से की जा रही ड्रिलिंग को फिलहाल रोक दिया गया है. सुरंग के ऊपर और साइड से ड्रिलिंग की जाने की तैयारी की जा रही है. मजदूरों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. अमेरिकी ऑगर मशीन से शुक्रवार देर रात तक 24 मीटर तक की ड्रिलिंग की गई थी. जिसके बाद खतरे को देखते हुए ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया था. दरअसल, मशीन के जिस ओर से ड्रिलिंग की जा रही थी वहां कंपन से सुरंग में मलबा गिरने का खतरा था. कंपन के चलते मलबे में दरारें भी आई हैं. इसलिए अब मजदूरों को बचाने के लिए साइड से ड्रिलिंग की जाएगी.


साथी मजदूरों में आक्रोश
 

सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में हो रही देरी से साथी मजदूरों में आक्रोश देखा जा रहा है. शनिवार को मजदूरों ने सुरंग निर्माण से जुड़ी एनएचआईडीसीएल व निर्माण कंपनी नवयुगा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी सुरंग को बचाना चाहती है न कि मजदूरों को.  मजदूरों को बाहर निकालने में देरी की जा रही है.

 

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: टूटी टनल से कब निकलेंगे मजदूर? हफ्ते से लड़ रहे जिंदगी की जंग…बचाव अभियान जारी