menu-icon
India Daily

'ब्राह्मण वंश से ताल्लुक रखते हैं ओवैसी, बाद में बदल लिया धर्म', बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान

बृजभूषण ने कहा कि वंदे मातरम् भारत में नहीं गाया जाएगा तो कहां गाया जाएगा. उन्होंने तंज किया कि यह अफगानिस्तान या पाकिस्तान में तो नहीं गाया जाने वाला गीत है. उनके अनुसार, कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान असल सवालों से हटाती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Former BJP MP Brijbhushan Singh said Asaduddin Owaisi belongs to the Brahmin clan
Courtesy: social media

एक निजी कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर तीखे बयान दिए. वंदे मातरम् के विरोध पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देशभक्ति के प्रतीक गीत पर आपत्ति उठाना बेमानी है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि ओवैसी का वंश हिंदू ब्राह्मण पृष्ठभूमि से जुड़ा है. उनके इन बयानों ने राजनीतिक माहौल में नई चर्चाएं छेड़ दी हैं.

वंदे मातरम् पर कांग्रेस को घेरा

बृजभूषण ने कहा कि वंदे मातरम् भारत में नहीं गाया जाएगा तो कहां गाया जाएगा. उन्होंने तंज किया कि यह अफगानिस्तान या पाकिस्तान में तो नहीं गाया जाने वाला गीत है. उनके अनुसार, कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान असल सवालों से हटाती है.

स्वतंत्रता संग्राम और मुस्लिम समाज का योगदान

उन्होंने याद दिलाया कि वंदे मातरम् के आधार पर स्वतंत्रता संग्राम की कई लड़ाइयां लड़ी गईं. उनके अनुसार, जिन्ना को छोड़कर किसी मुस्लिम नेता को इस गीत से आपत्ति नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि आज भी अधिकांश भारतीय मुसलमान वंदे मातरम् को सम्मान देते हैं.

कांग्रेस की राजनीति पर तीखी टिप्पणी

बृजभूषण ने कहा कि कांग्रेस 75 वर्षों में भी सीख नहीं पाई कि जनता किन मुद्दों को भावनात्मक रूप से देखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और विपक्ष बिना सोच-समझ के हर मुद्दे पर विरोध करते हैं, जबकि जनता ने उन्हें इसका अधिकार नहीं दिया.

ओवैसी को ‘ब्राह्मण वंशज’ बताने का दावा

बयान के दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के वंश को हिंदू ब्राह्मण कुल से जुड़ा बताया. उनके अनुसार, ऐतिहासिक रूप से ओवैसी परिवार का मूल ब्राह्मण समुदाय से रहा है, जिसने बाद में धर्म बदला.