menu-icon
India Daily
share--v1

Uttarakhand Tunnel Rescue: बस थोड़ा-सा इंतजार और... कुछ ही देर बाहर आएंगे सभी 41 मजदूर

रेस्क्यू टीम सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालेंगी. मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीनकॉरिडोर बनाया गया है.

auth-image
Gyanendra Sharma
Uttarakhand Tunnel Rescue: बस थोड़ा-सा इंतजार और... कुछ ही देर बाहर आएंगे सभी 41 मजदूर

Uttarakhand Tunnel Rescue Latest Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थिति सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. बचाव कार्य में लगी एजेंसियों के अधिकारियों का दावा है कि बस कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालेंगी. मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीनकॉरिडोर बनाया गया है.

41 मजदूरों के लिए 41 एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया था कि कुछ ही घंटों में सभी 41 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा. इसके लिए पूरी उम्मीद है. उन्होंने बताया था कि 41 मजदूरों के लिए टनल के बाह 41 एंबुलेंस तैनात की गई हैं.  न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ऑपरेशन 108 एंबुलेंस के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश नौटियाल ने बताया कि 31 एंबुलेंस 108 की हैं, जबकि बाकी 10 एंबुलेंस प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई हैं.

इन राज्यों के हैं मजदूर

टनल के अंदर फंसे मजदूर गब्बर सिंह नेगी के भाई जयमल सिंह नेगी ने बताया कि जल्द ही अच्छी खबर सामने आने वाली है. उन्होंने कहा कि अंदर फंसे सभी 41 मजदूर योग समेत अन्य अभ्यास कर रहे हैं. वहीं बचाव कर्मी उन्हें बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाने का काम कर रहे हैं. बताया गया है कि 41 में से उत्तराखंड और असम के 2-2, हिमाचल प्रदेश का एक, यूपी के आठ, बिहार-ओडिशा के 5-5, पश्चिम बंगाल के 3 और झारखंड के 15 मजदूर शामिल हैं.

20231123022L

इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट ने कही ये बात

इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने एएनआई को बताया कि ड्रिलिंग पूरी तरह से तैयार है. सभी साइटें तैयार की गई हैं. अंदर जाने के लिए पहुंच मार्ग भी तैयार किए गए हैं. ड्रिलिंग के साथ क्या करना है, इसके बारे में जल्द ही निर्णय लिए जा रहे हैं, लेकिन सभी अलग-अलग पहुंच मार्ग एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं. उधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर पहुंच कर पल-पल का अपडेट ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः CM धामी बोले, जल्द निकलेंगें 41 श्रमिक बाहर, 12-14 घंटे में होगा रेस्क्यू पूरा