menu-icon
India Daily

Uttarakhand Missing Trekkers: कैसे सहस्त्रताल बना पर्वतारोहियों का काल, अब तक 9 लोगों की मौत

Uttarakhand Missing Trekkers: उत्तराखंड का उत्तरकाशी ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों के लिए काल बन गया. 4400 मीटर ऊंचे सहस्त्रताल में मौसम ऐसे खराब हुआ कि 9 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए.

auth-image
India Daily Live

Uttarakhand Missing Trekkers: उत्तराखंड का उत्तरकाशी ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों के लिए काल बन गया. 4400 मीटर ऊंचे सहस्त्रताल में मौसम ऐसे खराब हुआ कि 9 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए. कर्नाटक और महाराष्ट्र से आए पर्वतारोहियों का दल ट्रेकिंग के लिए आया था.

खराब मौसम, बर्फबारी और घने कोहरे की वजह से यह दल रास्ता भटक गया और वहीं पर्वत पर इन्हें रात बिना पड़ी. 5 लोगों की मौत ठंड की वजह से हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं.