menu-icon
India Daily
share--v1

सीएम धामी बोले- उत्तराखंड में जल्द लागू किया जाएगा UCC, ड्राफ्ट तैयार करने में...

Uniform Civil Code: सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक कानून पर 2.35 लाख से अधिक लोगों, धार्मिक और अन्य संगठनों से सुझाव लिए गए हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
सीएम धामी बोले- उत्तराखंड में जल्द लागू किया जाएगा UCC, ड्राफ्ट तैयार करने में...

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञों के पैनल ने एक व्यापक विचार विमर्श के बाद यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट तैयार किया है.

'यूसीसी पर बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों से लिए गए सुझाव'

उन्होंने कहा कि हमें इस मसले पर बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों से कई सुझाव मिले हैं और कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा. धामी ने कहा कि समान नागरिक कानून पर 2.35 लाख से अधिक लोगों, धार्मिक और अन्य संगठनों से सुझाव लिए गए हैं.

'सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया मसौदा' 

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के पैनल ने उत्तराखंड की जरूरतों और परिस्थितियों को देखते हुए इसका मसौदा तैयार किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जहां ऐसा किया जा रहा है. इसलिए उन्होंने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इसका मसौदा तैयार किया है. सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और राज्य के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की थी.

उत्तराखंड में जल्द लागू किया जाएगा यूसीसी
बीजेपी नेता ने कहा कि उत्तराखंड में  जल्द यूसीसी लागू किया जाएगा. सोमवार देर रात सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. ऐसे सुझाव हैं कि उत्तराखंड यूसीसी मसौदा केंद्र द्वारा नियोजित किसी भी विधेयक के लिए एक टेम्पलेट हो सकता है. बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड देश के सभी धर्मों के लोगों के लिए एक समान कानून की वकालत करता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने NEET परीक्षा गिरोह का किया भंडाफोड़, एम्स का एक छात्र भी शामिल