UP Budget: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज विधानसभा में योगी सरकार का वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर रहे हैं. सुरेश खन्ना ने 7.36 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है.
अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' के नारे को लागू किया है और हमारी नीतियां विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को समर्पित हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य की कानून-व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और हमारी सरकार में बुनियादी ढांचे और सामूहिकता में हुए उल्लेखनीय सुधार और विस्तार के चलते ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से हमें 40 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. यूपी सरकार ने अपने इस बजट में पूरा जोर धार्मिक पर्यटन के साथ बुनियादी ढांचे के विकास पर दिया है.
पढ़िए उनके बजट भाषण की बड़ी बातें
. मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रहे अयोध्या और वाराणसी.
. अयोध्या में एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ जारी करने का ऐलान.
. प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 2500 करोड़ जारी करने का ऐलान.
#WATCH उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
उन्होंने कहा, "'डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है, जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला... वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड… https://t.co/lDhYrmCL2s pic.twitter.com/nOrJPKQDaG
. धर्मार्थ मार्गों के विकास पर खर्च किए जाएंगे 1750 करोड़.
. कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु योजना के लिए 400 करोड़
. अयोध्या सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़.
. कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़.
. आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़.
. मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के लिए 800 करोड़ रुपे प्रस्तावित तो वर्तमान वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है
. स्मार्ट सिटी योजना के लिए 400 करोड़ प्रस्तावित जो वर्तमान वर्ष के सापेक्ष 63 फीसदी अधिक है.
. उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा नीति-2022 के अंतर्गत आगामी 5 वर्षों में 22000 मेगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य. प्रदेश में साल 2017 में 288 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं थीं जो अब लगभग 2600 मेगावॉट की हो गई हैं.
. अब तक प्रदेश में 328 मेगावॉट की सोलर रूफटॉप परियोजनाएं स्थापित.
यह भी देखें: