Vijay Rally Suspend: तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी TVK ने उनकी राज्यव्यापी यात्रा को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि इस दुख और पीड़ा की घड़ी में अगले दो हफ्तों तक सभी सार्वजनिक सभाएं स्थगित रहेंगी और आगे की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी.
रविवार को हुए इस हादसे में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. पुलिस के अनुसार करीब 30 हजार लोग ऐसे स्थल पर जमा हो गए थे, जिसकी क्षमता मात्र 10 हजार थी. सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हुआ और न ही भोजन और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था थी. पुलिस का कहना है कि ये सभी वजहें इस त्रासदी का कारण बनीं. इसके साथ ही यह भी सामने आया कि लोग दोपहर से स्थल पर इकट्ठा थे, लेकिन विजय शाम सात बजे पहुंचे, जिससे भीड़ में बेचैनी और अफरातफरी बढ़ गई.
विजय और उनकी पार्टी टीवीके पर आरोप लगने के बाद विपक्ष ने भी सवाल उठाए. हालांकि पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी कई बड़े आयोजन किए हैं, जिनमें कोई समस्या नहीं हुई. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक साजिश है जिसे सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) ने रचा है लेकिन डीएमके ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.
— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) September 30, 2025
घटना के बाद पुलिस ने टीवीके के कई बड़े नेताओं पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पार्टी के नंबर-2 और विजय के करीबी सहयोगी एन आनंद समेत कई नेताओं पर गैर इरादतन हत्या, मानव जीवन को खतरे में डालने और सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं. इनके अलावा करूर वेस्ट जिले के सचिव मठियाझागन और पार्टी के साउथ सिटी कोषाध्यक्ष पौनराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
विजय ने मंगलवार को एक भावुक वीडियो जारी किया और कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इतनी पीड़ा महसूस नहीं की. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे करूर इसलिए नहीं गए क्योंकि उनकी उपस्थिति से स्थिति और बिगड़ सकती थी. उन्होंने वादा किया कि वे जल्द ही पीड़ित परिवारों और घायलों से मिलेंगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को संदेश देते हुए कहा कि यदि सरकार बदला लेना चाहती है तो उन्हें निशाना बनाए, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को न छुए.