Har Ghar Tiranga: देश 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. इस अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का चौथा संस्करण 2 अगस्त से शुरू हो चुका है. इस अभियान की शुरुआत 2022 में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत हुई थी. इसका उद्देश्य देश के हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना और लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है.
इस साल भी नागरिकों को ‘अभियान एंबेसडर’ बनने का मौका दिया गया है. इसके लिए उन्हें तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर ऑनलाइन साझा करनी होगी. अभियान में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को संस्कृति मंत्रालय की ओर से बैज और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. जो प्रतिभागी सबसे ज्यादा तस्वीरें अपलोड करेंगे, उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. यह अभियान 2 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा.
1. ऑनलाइन पंजीकरण – हर घर तिरंगा पोर्टल (harghartiranga.com) पर वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
2. स्थान की जानकारी – स्थानीय कार्यों के लिए सही लोकेशन डिटेल प्रदान करें.
3. कार्य विवरण प्राप्त करें – 2 अगस्त से पंजीकृत संपर्क माध्यम पर कार्य संबंधी जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी.
4. सेल्फी अपलोड करें – तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करें.
5. प्रमाणपत्र और बैज प्राप्त करें – अभियान पूरा करने के बाद प्रमाणपत्र और बैज पाएं.
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, जो प्रतिभागी सबसे ज्यादा तस्वीरें अपलोड करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की सराहना की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि हर घर तिरंगा अभियान में अद्भुत भागीदारी देखकर खुशी हुई. यह देशवासियों की देशभक्ति और तिरंगे पर गर्व को दर्शाता है. आप भी अपनी तस्वीरें और सेल्फी harghartiranga.com पर साझा करते रहें.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने पिछले तीन वर्षों में पूरे देश में एकता, सम्मान और गर्व की भावना को बढ़ावा दिया है. इसकी लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है और यह अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन चुका है. 2025 में भी यह अभियान नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने और राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है.