नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में बारिश ने कहर बरपा रखा है. दिल्ली में तो चार दशक से भी ज्यादा का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है. ऐसे में यमुना का जल स्तर बढ़ने के कारण दिल्ली के कुछ मार्गाें पर व्यवसायिक या सामान्य ट्रैफिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिसे लेकर नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है.
DCP ट्रैफिक की एडवाइजरी के अनुसार
1.ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज बॉर्डर या डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाला लोग चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं.
2. यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला यातायात परी चौक से कस्बा कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से आ जा सकते हैं.
3. ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली और गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परीचौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक का रास्ता ले सकते हैं.
4. ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 18 से एलीवेटेड मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
किसको मिलेगी छूट
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि आवश्यक सेवा या आकस्मिक वाहनों जैसे फायर या एम्बुलेंस को छूट रहेगी. आवश्यकता के अनुसार उन्हें रास्ता दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि डीएनडी और कालिंदी कुंज के रास्ते से जाने के लिए लोगों को बचना चाहिए क्योंकि यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.