menu-icon
India Daily
share--v1

इस राज्य में सेब से भी महंगा हुआ टमाटर, तोड़े सारे रिकॉर्ड, 250 रुपए किलो हुए दाम

भीषण गर्मी और भारी बारिश के बीच टमाटर की किमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश से लेकर चेन्नई तक टमाटर की किमतों ने रसोई का गणित बिगाड़ दिया है. वहीं, उत्तराखंड में टमाटर ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

auth-image
Manish Pandey
इस राज्य में सेब से भी महंगा हुआ टमाटर,  तोड़े सारे रिकॉर्ड, 250 रुपए किलो हुए दाम

नई दिल्ली. देशभर में टमाटर के दामों में आग लगी हुई है. कई राज्यों में टमाटर 150 से लेकर 200 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में टमाटर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां टमाटर के दाम दोहरे शतक को पार कर गया है.

आलू और प्याज के बाद रसोई में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला टमाटर गंगोत्री धाम में 250 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं, उत्तरकाशी की बात करें तो यह 180 रुपए से लेकर 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
  
यहां सब्जी की दूकान लगाने वाले राकेश का कहना है कि इस क्षेत्र में टमाटर अचानक महंगा हो गया है. राकेश ने बताया कि उत्तराकाशी में टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

राज्य में हालात ऐसे हैं कि लोग टमाटर को खरीदने से परहेज कर रहे हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री में टमाटर 200 से 250 रुपये हो गया है.

लोगों को मानना है कि सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह इस क्षेत्र में गर्मी के साथ-साथ भारी बारिश का होना है. आपकी जानकारी के लिए बाता दें कि टमाटर की शेल्फ लाइफ कम होती है, जिसका असर भी इनकी कीमतों पर पड़ रहा है.
  
वहीं, चेन्नई में टमाटर फिलहाल 100-130 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसको देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में राशन की दुकानों पर 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. कई राज्यों की तरह, कर्नाटक में भी हाल के दिनों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं.

यह भी पढ़िए- Vegetable Price Hike: इन सब्जियों के भी 'सातवें आसमान' पर हैं दाम, जानिए किस शहर में कितने में मिल रही हैं सब्जिया