Today Top News 4 अक्टूबर 2023 की बड़ी खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा अहम है साथ ही उज्जैन दुष्कर्म आरोपी के अवैध घर को भी ध्वस्त किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को राजस्थान में जयपुर दौरा करेंगे. नड्डा यहां भाजपा के आपणो राजस्थान- 'सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान की शुरुआत करेंगे. जेपी नड्डा बिड़ला ऑडिटोरियम में 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो पूरे प्रदेश में घूमेंगे. जनसहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे.
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय अस्पताल मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 14 से ज्यादा नवजात शामिल हैं. मरीजों की मौत के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का गुस्सा भी अस्पताल प्रशासन पर फूट पड़ा है. लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि दवाइयों और डॉक्टरों की किल्लत से इलाज समय पर नहीं हुआ जिसकी वजह से मौतें हुई हैं.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हुई हैवानियत के मामले में मुख्य आरोपी भरत सोनी के अवैध निर्माण को गिराया जाएगा. आरोपी के मकान को नगर निगम बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करेगा. नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अनुसार ये कार्रवाई बुधवार को होगी. आरोपी ने उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. वह अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ कई साल से अवैध रूप से रह रहा था.
यूरोपीय देश इटली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 21 लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इटली के अधिकारियों की मानें तो हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. दर्दनाक सड़क हादसा इटली के वेनिस शहर में हुआ है.
एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुछ अहम इवेंट हैं. लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम बॉक्सिंग फाइनल में चीन की ली कियान के खिलाफ आज लगाएंगी गोल्ड मेडल के लिए पंच. डिफेंडिंग चैम्पियन नीरज चोपड़ा भी आज पुरुष भाला फेंक फाइनल में उतरने जा रहे हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से खेलेगी.
यह भी पढ़ें: इटली में भयानक सड़क दुर्घटना, बस पलटने से हुई 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, पीएम मेलोनी ने जताया दुख