menu-icon
India Daily

करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 मौतों का जिम्मेदार कौन? FIR में किसे ठहराया गया जिम्मेदार?

Vijay rally stampede: करूर में अभिनेता और नेता विजय की रैली में हुई भयानक भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक घायल हैं. प्राथमिकी (FIR) में कहा गया है कि विजय लंबे समय तक अपने प्रचार वाहन में रहे, जिससे भीड़ में असंतोष पैदा हुआ.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 मौतों का जिम्मेदार कौन? FIR में किसे ठहराया गया जिम्मेदार?
Courtesy: social media

Vijay rally stampede: करूर के वेलुसामीपुरम में 27 सितंबर को आयोजित विजय की रैली में भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे भयावह भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए दौड़े और कई घायल हो गए. यह घटना राज्य की राजनीतिक और सामाजिक सुरक्षा पर नई चिंता पैदा कर रही है. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

FIR में कहा गया है कि विजय अपने प्रचार वाहन में लंबे समय तक रहे, जिससे भीड़ में असंतोष और धक्का-मुक्की बढ़ी. रैली स्थल संकरा था और वहां उपस्थित संख्या उसकी क्षमता से कहीं अधिक थी. लोग बेहतर दृश्य देखने के लिए पेड़ और स्टील के शेड पर चढ़ गए, जो ढह गए और नीचे भीड़ में गिरकर मौत और गंभीर चोटों का कारण बने.

मुकदमा और जिम्मेदार

पुलिस ने विजय के खिलाफ सीधे तौर पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. FIR में तीन प्रमुख TVK पदाधिकारियों करूर नॉर्थ जिला सचिव मथियाजागन, राज्य महासचिव बसी आनंद और उपमहासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप में हत्या के प्रयास, अन्य की जान जोखिम में डालना और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल है.

अस्पताल और सुरक्षा उपाय

विजय को पुलिस ने घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जाने से मना किया है, क्योंकि उनकी उपस्थिति से भीड़ और अधिक अस्थिर हो सकती थी. मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रभावित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जांच और आयोग

राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में एकल सदस्यीय आयोग बनाया है. आयोग ने अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की है और पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा.