menu-icon
India Daily

Ravi Naik Death: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का हार्ट अटैक से निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

Ravi Naik Death: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का 79 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शोक व्यक्त किया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, नाइक को पणजी से लगभग 30 किलोमीटर दूर अपने पैतृक निवास पर हार्ट अटैक हुआ. उन्हें तुरंत पोंडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लगभग 1 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Ravi Naik
Courtesy: @SachinGuptaUP x account

Ravi Naik Death: गोवा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का बुधवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. परिवार के सूत्रों के अनुसार, नाइक को पणजी से लगभग 30 किलोमीटर दूर अपने पैतृक निवास पर हार्ट अटैक हुआ. उन्हें तुरंत पोंडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रात करीब 1 बजे मृत घोषित कर दिया.

नाइक का शव बाद में उनके पोंडा स्थित खड़पाबंध निवास पर लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और वरिष्ठ राजनेता को श्रद्धांजलि दी. नाइक के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, एक बहू और तीन पोते-पोतियां हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे संपन्न होगा.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवि नाइक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गोवा सरकार में मंत्री श्री रवि नाइक जी के निधन से दुःख हुआ. उन्हें एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने गोवा के विकास पथ को समृद्ध बनाया. वे विशेष रूप से वंचितों और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए तत्पर थे. इस दुःख के समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ॐ शांति.'

सीएम प्रमोद सावंत ने व्यक्त किया शोक 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नाइक का नेतृत्व, सरलता और जनता के प्रति समर्पण हमेशा याद किया जाएगा. सावंत ने लिखा कि नाइक गोवा की राजनीति के एक स्तंभ थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री और विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों में अपनी सेवा से राज्य और जनता पर अमिट छाप छोड़ी. उनके नेतृत्व, विनम्रता और जन कल्याण के योगदान को हमेशा स्मरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने नाइक के परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की.