menu-icon
India Daily
share--v1

'यह कांग्रेसियों के लिये करो या मरो की जंग होगी...', CWC की बैठक के बाद बोले केसी वेणुगोपाल

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक का आज यानी रविवार को समापन हो गया.

auth-image
Sagar Bhardwaj
'यह कांग्रेसियों के लिये करो या मरो की जंग होगी...', CWC की बैठक के बाद बोले केसी वेणुगोपाल

Delhi News: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक का आज यानी रविवार को समापन हो गया.

बैठक के बाद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आने वाले चुनाव 'करो या मरो' की जंग होंगे.

‘हमारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध’

रविवार को केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'आने वाले चुनाव करो या मरो की लड़ाई होगी. हमारी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है. '

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'दो दिवसीय बैठक का एजेंडा साफ था. यह कांग्रेसियों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी. 2024 में हमें बीजेपी को हराना है. इसलिए सीडब्ल्यूसी की ओर से देशभर के पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया. हम हमें बिना आराम किये जीत के लिए लड़ना है.'

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सभी पांच राज्यों में चुनाव जीतने और सरकार बनाने जा रही है.

 पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी विफल रही बीजेपी- पायलट


बैठक में शामिल हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बैठक में बीजेपी और अन्य पार्टियों को हराने की रणनीति पर चर्चा हुई.

पायलट ने कहा कि यह बैठक चुनावों को लेकर थी. पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी बीजेपी विफल रही...इस बैठक में बीजेपी और अन्य पार्टियों को हराने की रणनीति पर चर्चा हुई.

पांच राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी हमारी सरकार- कांग्रेस

बैठक में शामिल हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. बैठक में अगले साल अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.

बैठक के दौरान चुनावी राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों ने चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर अपनी प्रस्तुतियां दीं.

'लोग बदलाव चाहते हैं, हम उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे'

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी इस युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमें विश्वास है कि लोग बदलाव चाहते हैं.

बैठक के दौरान एक प्रस्ताव भी लाया गया जिसमें कहा गया, 'हम लोगों की कानून व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समानता और समता की उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.' 

यह भी पढ़ें: 'जनता में है भारी आक्रोश...'भोपाल में विपक्षी गठबंधन INDIA की रैली रद्द होने पर CM शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला