menu-icon
India Daily

इंसानियत शर्मसार, रात में बिस्तर गीला करने पर सौतेली मां ने मासूम बच्ची को गर्म चमचे से दागा

केरल में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ सौतेली मां द्वारा की गई बर्बरता ने सभी को झकझोर दिया. बिस्तर गीला करने पर बच्ची को गंभीर रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

Kanhaiya Kumar Jha
इंसानियत शर्मसार, रात में बिस्तर गीला करने पर सौतेली मां ने मासूम बच्ची को गर्म चमचे से दागा
Courtesy: Grok

नई दिल्ली: केरल के उत्तरी हिस्से से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ उसकी सौतेली मां ने अमानवीय व्यवहार किया. बच्ची द्वारा अनजाने में बिस्तर गीला करने पर उसे शारीरिक रूप से गंभीर यातना दी गई. मामला तब उजागर हुआ जब स्कूल में बच्ची की हालत देख शिक्षिका ने तुरंत कदम उठाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और बच्ची को संरक्षण में रखा गया है.

यह घटना पिछले सप्ताह उत्तरी केरल के कांजीकोड इलाके के पास हुई. बच्ची रोज की तरह आंगनवाड़ी गई थी, लेकिन वह ठीक से बैठ नहीं पा रही थी. उसकी असहजता और दर्द देखकर शिक्षिका को शक हुआ. पूछताछ करने पर बच्ची ने जो बताया, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया.

बिस्तर गीला करने पर अमानवीय सजा

पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची ने रात में बिस्तर गीला कर दिया था. इसी बात से गुस्साई सौतेली मां ने स्टील के चमचे को गर्म कर बच्ची के निजी अंगों को जला दिया. दर्द और डर के कारण बच्ची किसी को कुछ बता नहीं पाई. यह क्रूरता लंबे समय तक छिपी रह सकती थी, अगर स्कूल में उसकी हालत न देखी जाती.

शिक्षिका की सतर्कता से बची जान

आंगनवाड़ी शिक्षिका ने बच्ची की परेशानी को नजरअंदाज नहीं किया. उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बच्ची को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां उसके साथ हुए अत्याचार की पुष्टि हुई. शिक्षिका की जागरूकता ने एक मासूम को और बड़ी पीड़ा से बचा लिया.