तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद इजरायल ने दुनिया भर में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं लेबनान और इजरायल के बीच हाल ही में बढ़ते तनाव के मद्देनजर कई देशों ने लेबनान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें नागरिकों को जल्द-जल्द से वापस लौटने और वहां जाने की योजना बनाने वालों को अपनी यात्रा स्थगित करने के लिए कहा गया है.
इंडियन एंबेसी ने कहा, क्षेत्र में हाल ही में हुई हलचल को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान के सभी अनावश्यक यात्राओं को अवॉइड करने की सलाह दी जाती है. वहीं यहां रह रहे सभी भारतीयों के लिए दूतावास की ओर से एक ईमेल और फोन नंबर भी जारी किया गया है.
Advisory for Indian Nationals. pic.twitter.com/baGPhNpKip
— India in Lebanon (@IndiaInLebanon) July 31, 2024
इसमें कहा गया है कि लेबनान में सभी इंडियन लोगों को सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास से उनकी ईमेल आईडी [email protected] या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने लेबनान में रह रहे ऑस्ट्रेलिया नागरिकों से पश्चिम एशियाई देश तुरंत छोड़ने का आग्रह किया है. बता दें कि गाजा में इजरायल के युद्ध के कारण मध्य पूर्व महीनों से तनाव में है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों लोगों की मौत हो गई है. तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद स्थिति और बिगड़ गई है.
🔴ELIMINATED: Fuad Shukr "Sayyid Muhsan", Hezbollah’s Most Senior Military Commander and Hassan Nasrallah’s Right-Hand Man
— Israel Defense Forces (@IDF) July 30, 2024
Shukr has directed Hezbollah's attacks on the State of Israel since October 8th, and he was the commander responsible for the murder of the 12 children in… pic.twitter.com/1poIm4XSVm