menu-icon
India Daily
share--v1

एयरपोर्ट पर जो बाइडेन को रिसीव करने पहुंची बच्ची, कुछ इस अंदाज में हुई मुलाकात, तस्वीर हुई वायरल

US President Joe Biden: दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव करने के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गयी.

auth-image
Avinash Kumar Singh
एयरपोर्ट पर जो बाइडेन को रिसीव करने पहुंची बच्ची, कुछ इस अंदाज में हुई मुलाकात, तस्वीर हुई वायरल

नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह तैयार हो चुका है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गए है. जहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव करने के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गयी. दरअसल जो बाइडेन को रिसीव करने एक बच्ची भी पंहुची थी. जब जो बाइडेन की नजर उस बच्ची पर पड़ी तो वो अपने आप को रोक नहीं पाएं और उस बच्ची को दुलारते पुचकारते नजर आएं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह बच्ची भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटीकी बेटी माया है. माया ने राष्ट्रपति जो बाइडेन का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. जिसके बाद जो बाइडेन ने उस बच्ची को गले लाग लिया. माया की उम लगभग 12 साल है. माया अपने पिता के साथ एयरपोर्ट पर जो बाइडेन के स्वागत के लिए पहुंची थी. 


जो बाइडेन के दौरे का यह है कार्यक्रम

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन का पहला भारतीय दौरा है. इससे पहले साल 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत का दौरा करने आए थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि 9 सितंबर और 10 सितंबर के दिन वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. जो बाइडेन 10 सितंबर के दिन वह राजघाट का दौरा करेंगे जहां देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल है. 

यह भी पढ़ें: भारत की सरजमी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का जोरदार इस्तकबाल, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक