menu-icon
India Daily

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी ने कबूला जुर्म, कहा- सोनम के सामने हई हत्या

चारों आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या की बात कबूल कर ली है. पहला वार विशाल उर्फ ​​विक्की ठाकुर ने किया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि किस तरह समूह ने राजा रघुवंशी पर हमला किया और बाद में उसके शव को गहरी खाई में फेंक दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sonam Raghuwanshi
Courtesy: Social Media

राजा रघुवंशी की हत्या के चार आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान हत्या और शव को खाई में फेंकने की बात मान ली है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है.  एसीपी पूनम चंद यादव के मुताबिक, आरोपियों ने न केवल हत्या की बात कबूल की बल्कि यह भी खुलासा किया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी घटनास्थल पर मौजूद थी और उसने  अपने पति को मरते हुए देखा.

यादव ने बताया कि चारों आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या की बात कबूल कर ली है. पहला वार विशाल उर्फ ​​विक्की ठाकुर ने किया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि किस तरह समूह ने राजा रघुवंशी पर हमला किया और बाद में उसके शव को गहरी खाई में फेंक दिया. क्राइम ब्रांच की जांच के अनुसार, तीन आरोपी विशाल आकाश और आनंद इंदौर से ट्रेन से निकले थे. एसीपी यादव ने बताया कि मेघालय पहुंचने के लिए उन्होंने कई ट्रेनें बदलीं, पहले गुवाहाटी और फिर शिलांग गए.

राज कुशवाह, जो कथित तौर पर सोनम का प्रेमी और सह-षड्यंत्रकारी है इंदौर में ही रुक गया, लेकिन कथित तौर पर उसने तीनों को यात्रा खर्च के लिए 40,000-50,000 रुपये की आर्थिक मदद की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि राजा की हत्या के समय सोनम मौके पर मौजूद थी और यह सब देख रही थी. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि हत्या के बाद सोनम मेघालय में ही रुकी या इंदौर लौट आई. एसीपी यादव ने कहा इस विवरण की पुष्टि मेघालय पुलिस द्वारा अभी तक नहीं की गई है.

10 मई को इंदौर में हई थी शादी

राजा रघुवंशी ने 10 मई को इंदौर में सोनम से शादी की थी. कुछ ही दिनों बाद यह जोड़ा हनीमून के लिए शिलांग पहुंचा. 21 मई को जोड़े ने सुंदर सोहरा क्षेत्र की यात्रा करने के लिए एक स्कूटर किराए पर लिया. वे अगले दिन लापता हो गए. 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव चेरापूंजी के पास एक घाटी से बरामद किया गया जिस पर कई धारदार चोटें थीं जिनमें सिर पर दो घातक घाव भी शामिल थे. मामले ने उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया जब 9 जून को सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि उसके पिता ने उसे निर्दोष बताया और पुलिस पर "कहानियां गढ़ने" का आरोप लगाया, लेकिन आरोपियों ने अब हत्या के दौरान सोनम की मौजूदगी की बात कबूल कर ली है.

परिवारों ने इसमें शामिल होने से इनकार किया

इस बीच आरोपियों के परिवार खासकर कुशवाह ने आरोपों का जोरदार खंडन किया है. राज की मां ने  कहा मेरा बेटा निर्दोष है. उसने लोगों की मदद की और सोनम के साथ उसकी कभी कोई दोस्ती नहीं रही. उनकी बहन ने भी यही भावना दोहराई और उनकी रिहाई की मांग की और जोर देकर कहा कि यात्रा के दौरान वह काम पर थे.