Drone footage from Tral: चेहरे पर खौफ और हाथ में हथियार थामे दिखे आतंकी, सामने आई 'त्राल एनकाउंटर' की ड्रोन फुटेज
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया. इस ऑपरेशन के अंतिम पलों को ड्रोन फुटेज में कैद किया गया, जिसमें आतंकवादी एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में राइफल लिए छिपे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Drone footage from Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया. इस ऑपरेशन के अंतिम पलों को ड्रोन फुटेज में कैद किया गया, जिसमें आतंकवादी एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में राइफल लिए छिपे हुए दिखाई दे रहे हैं. यह मुठभेड़ नादिर गांव में तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली और उन्होंने घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया.
सुरक्षा बलों को देखते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में अभी और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं. मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, जो सभी पुलवामा जिले के निवासी थे.
शोपियां में हाल की कार्रवाई
यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के दो दिन बाद हुई. मंगलवार को मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे और अदनान शफी शामिल थे. कुट्टे, जो 2023 में 26/11 मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार 'लश्कर-ए-तैयबा' में शामिल हुआ था, 8 अप्रैल को एक रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और ड्राइवर घायल हो गए थे. उसने मई 2023 में शोपियां के हीरपोरा में एक भाजपा सरपंच की हत्या भी की थी. पिछले महीने पहलगाम हमले के बाद कुट्टे का घर ढहा दिया गया था.
पहलगाम हमलेके बाद है अलर्ट पर सेना
2024 में लश्कर में शामिल हुए अदनान शफी ने शोपियां के वाची में एक प्रवासी मजदूर की हत्या की थी. पहलगाम हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है. बैसरन घाटी में लश्कर के आतंकियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कारण भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ा था.