Jammu Kashmir Kathua Terrorists Firing: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने गोलीबारी की है. आतंकियों के फायरिंग करने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ये फायरिंग कठुआ जिले के हीरानगर तहसील में हुई है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर सुरक्षाबलों ने पहुंचकर इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने जिले के हीरानगर क्षेत्र के सैदा गांव के पास गोलीबारी की और जंगल में भाग गए. सर्च अभियान में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी है.
आतंकियों के फायरिंग करने पर आसपास के लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दी हैं. स्थानीयों ने बताया कि 2 से 3 आतंकियों के घुसे होने की खबर है. कठुआ में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बलों को हाईअलर्ट पर तैनात किया गया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सर्च ऑपरेश में एक आतंकी ढेर भी हो चुका है. सेना की टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वो कठुआ के अधिकारियों के संपर्क में हैं.
the house that was attacked (name not to be disclosed) is also in touch on mobile phone. Joint police & para military operation is going on. One terrorist neutralised so far. I and my office are in constant touch and keeping a close watch on the developments.
2/2— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) June 11, 2024Also Read
पंचायत सुराड़ा के सरपंच जसबीर सिंह ने इस घटना को लेकर कहा कि सुखाल गांव में आतंकवादी मौजूद हैं. आतंकी गोलीबारी कर रहे हैं. यह भी जानकारी मिली है कि उन्होंने किसी का अपहरण कर लिया है, लेकिन अभी हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. एसएचओ और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है."
#WATCH | Jammu and Kashmir: Sarpanch of Panchayat Surada Jasbir Singh says, "In village Sukhal militants are present and they are firing. We have also received info that they have kidnapped someone, but we don't have the full info right now. SHO and the police team is present at… https://t.co/KX5irj5AUK pic.twitter.com/L3ViYXOgHO
— ANI (@ANI) June 11, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकवादियों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की. सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फायरिंग की घटना के बाद आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यह घटना कूटा पंचायत क्षेत्र के पास हुई गोलीबारी की घटना को घुसपैठ की कोशिश माना जा रहा है.
बीते रविवार को रियासी में आतंकियों ने घात लगाकर तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था. आतंकियों की गोलीबारी में बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया था जिसके चलते बस खाई में गिर गई थी और 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे.