menu-icon
India Daily

राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों के बीच फिर बदजुबानी, RJD विधायक ने हिंदुओं की आस्था पर किया प्रहार

RJD MLA Attacked faith Of Hindu: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके बाद देश का माहौल भक्तिमय हो गया है. इसी बीच बिहार में हिंदुओं की आस्था पर एक पोस्टर के जरिए प्रहार किया गया है. द

auth-image
Purushottam Kumar
RJD Poster

हाइलाइट्स

  • आरजेडी विधायक ने हिंदुओं की आस्था पर किया प्रहार
  • पोस्टर के जरिए मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बताया

RJD MLA Attacked faith Of Hindu: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके बाद देश का माहौल भक्तिमय हो गया है. इसी बीच बिहार में हिंदुओं की आस्था पर एक पोस्टर के जरिए प्रहार किया गया है. दरअसल, पटना में आरजेडी से डेहरी विधायक फतेह बहादुर की की तरफ से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बताया गया है.

क्यों विवादों में है यह पोस्टर

पटना में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर के बाहर यह पोस्टर भारत की पहली महिला टीचर सावित्री सावित्री बाई फुले की जयंती को लेकर पोस्टर लगाया गया है. गौरतलब है कि आरजेडी की तरफ से 7 जनवरी को रोहतास में सावित्री बाई फुले की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर करने वाले हैं. इस पोस्टर में मंदिर और शिक्षा की तुलना की गई है. इस पोस्टर में मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल को जीवन में प्रकाश का मार्ग बताया गया है.

पोस्टर के अनुसार बताया गया है कि मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर से बढ़ रहे हैं. और जब स्कूल की घंटी बजती है तो यह संदेश मिलता है कि हम सर्वगुण ज्ञान और वैज्ञानिक प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं. अब तय करना है कि आपको किस ओर जाना चाहिए. इस पोस्टर में एक लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक, सावित्री बाई फुले समेत कई लोगों की तस्वीर लगाई गई है. 

पहले भी विवादों में रहे हैं फतेह बहादुर

पोस्टर के जरिए हिन्दुओं की आस्था पर प्रहार करने वाले फतेह बहादुर पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. आपको बताते चलें, फतेह बहादुर वहीं विधायक हैं जिन्होंने दाउदनगर में मां सरस्वती को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. मां सरस्वती को लेकर फतेह बहादुर ने कहा था कि पूजा हमेशा चरित्रवान की होनी चाहिए न कि चरित्रहीनों की. फतेह बहादुर ने उससे पहले उन्होंने मां दुर्गा को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था.