menu-icon
India Daily

Hattrick Loading 3.0: 'बंदूक' के साथ KTR, बोले- जश्न के लिए तैयार हो जाइए

केटीआर ने कहा, यह पहले से ही पता है कि बीआरएस अंतिम परिणामों में सभी को चौंकाएगी. एग्जिट पोल नतीजों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Telangana Election Results 2023, Hattrick Loading 3.0, KTR, Telangana Election, BRS

हाइलाइट्स

  • केटीआर का दावा, BRS 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी, लोगों से किया बड़ा आह्वान
  • बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष का दावा है कि एग्जिट पोल गलत साबित होगा

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं, लेकिन इससे कुछ घंटे पहले बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केटीआर ने एक बार फिर ट्विटर पर सुर्खियां बंटोरी हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को जारी होने वाले विधानसभा चुनाव नतीजों में बीआरएस को बड़ी जीत मिलेगी. इसके साथ ही केटीआर ने दावा कर दिया है कि बीआरएस पार्टी तीसरी बार तेलंगाना की सत्ता संभालने जा रही है. 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव नतीजों में उनकी जीत होगी.

ट्विटर पर फोटो के साथ लिखा ये कैप्शन

केटीआर ने शनिवार रात ट्विटर पर इसको लेकर एक ट्वीट किया. केटीआर ने 'हैट्रिक लोडिंग 3.O' कैप्शन के साथ बंदूक से निशाना साधते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. इसके अलावा केटीआर ने बीआरएस के लोगों से रविवार को जश्न मनाने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह पहले से ही पता है कि बीआरएस अंतिम परिणामों में सभी को चौंकाएगी. एग्जिट पोल नतीजों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

केटीआर का दावा- 70 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद केटीआर ने गुरुवार रात तेलंगाना भवन में मीडिया से बात की थी. उन्होंने कहा था कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी और हैट्रिक बनाएगी. केटीआर बीएरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री हैं. मंत्री केटीआर ने साफ किया कि एग्जिट पोल से घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने सत्ता फिर से बीआरएस पार्टी की वापसी का भरोसा जताया है. 

मंत्री केटीआर ने कहा कि हमने पहले भी इस तरह के एग्जिट पोल देखे हैं. एग्जिट पोल को गलत साबित करने में हम कोई नए नहीं हैं। 3 दिसंबर को हम 70 से ज्यादा सीटों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान सर्वे नहीं करते.. 200 लोगों से पूछते हैं.. उसे बढ़िया बनाकर दिखाते हैं. अतीत में यदि 5 मीडिया संगठनों ने सर्वेक्षण किया था... तो उनमें से केवल एक ही सच था.

3 दिसंबर को एग्जिट पोल गलत हुए तो...

इस दौरान मंत्री केटीआर ने सवाल किया कि लोग अभी भी लाइन में खड़े होकर वोट डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल के पीछे का तर्क समझ नहीं आ रहा है. जैसा कि कहा गया है, यह बहुत अजीब लगता है. अगर 3 दिसंबर के एग्जिट पोल गलत हैं तो क्या आप अपनी गलती के लिए तेलंगाना की जनता से माफी मांगेंगे? एग्जिट पोल छापने वाले मीडिया संस्थानों से पूछा. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि केटीआर की फोटो में दिख रही बंदूक असली है नकली.