MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि वोटों की गिनती शुरू होने से कुछ घंटे पहले उज्जैन के एक स्ट्रॉन्ग रूम में डाक मतपेटी की पेपर सील के साथ छेड़छाड़ की गई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उज्जैन जिले के तराना विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक महेश परमार ने दावा किया कि उन्होंने और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाया है कि एक बक्से की पुरानी सील टूट गई थी और नई सील लगाई गई थी, जो गीली थीं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि उज्जैन में वोटों की गिनती से पहले धांधली का आरोप है. उज्जैन के कोठी पैलेस स्ट्रांग रूम में एक डाक मतपेटी की सील टूटी हुई मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी और उपस्थित अधिकारियों को टूटे हुए मतपत्र की सील भी दिखाईं और शिकायत दर्ज कराई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर लिखा है कि चुनाव आयोग कब तक चुप रहेगा?
उज्जैन में मतगणना के पहले धांधली
— MP Congress (@INCMP) December 2, 2023
उज्जैन के कोठी पैलेस स्ट्रांग रूम में डाक मतपत्र पेटी की सील टूटी पाई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों ने कलेक्टर एवं मौजूद अधिकारियों को भी मतपत्र की टूटी हुई सीलें दिखाई और आपत्ति दर्ज कराई।
चुनाव आयोग कब तक मौन रहेगा ?… pic.twitter.com/WPGhMkYs4n
उधर, जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम (उज्जैन जिले के रिटर्निंग अधिकारी) ने कांग्रेस के दावों को खारिज किया है. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि दिन में सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डाक मतपेटियों को जिला कोषागार से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के मतगणना केंद्र में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने तर्क दिया कि पूरी प्रक्रिया एक वीडियो पर रिकॉर्ड की गई थी.
पीटीआई ने कुमार पुरुषोत्तम के हवाले से कहा है कि महिदपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने आपत्ति जताई है कि मतदाताओं के ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्र प्रणाली) वोटों वाले बॉक्स के लॉक पर कोई पेपर सील नहीं थी. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद दो पेपर सील ढक्कन पर तो लगी थीं, लेकिन ताले पर नहीं.
बॉक्स को खोलने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि उसमें कागज की सीलें थीं. मौके पर हुई वीडियोग्राफी से पता चलता है कि कोई सील नहीं टूटी थी. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि उम्मीदवार की उपस्थिति में ताले पर एक पेपर सील लगाई गई थी. मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पड़े वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह 8 बजे से 52 जिला मुख्यालयों पर की जाएगी.