menu-icon
India Daily

Telangana Election 2023: असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- 'मेरी रॉयल एनफील्ड में जितनी सीटें उससे...'

Telangana Assembly Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासी संग्राम छिड़ गया है. असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Telangana Election 2023: असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- 'मेरी रॉयल एनफील्ड में जितनी सीटें उससे...'

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव के लेकर नेताओं के जुबानी जंग देखने को मिल रही है. बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तेलंगाना के कुलुगु पहुंचे थे. यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम (AIMIM) पर जमकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और बीआरएस को बीजेपी की 'बी टीम' बताया था. अब इसी को लेकर एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.  

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''जैसी कि भविष्यवाणी की थी, राहुल बाबा का बी-टीम को लेकर रोना शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी अमेठी सीट बीजेपी को क्यों गिफ्ट की? अगर यहां बी-टीमें हैं तो बीजेपी तेलंगाना में इतनी कमजोर क्यों है? बाबा को सुरक्षित सीट खोजने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा? मेरी रॉयल एनफील्ड (बुलेट) में उससे ज्यादा सीटें हैं, जितनी बीजेपी, कांग्रेस-RSS मिलकर विधानसभा चुनाव में जीतेंगी.''

 

राहुल गांधी ने क्या कहा?

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ''तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस के बीच चुनावी मुकाबला है. हमने यहां बीजेपी को हरा दिया है, लेकिन लेकिन याद रखें, बीजेपी चाहती है कि तेलंगाना में बीआरएस जीते. ये दोनों एक साथ काम कर रहे हैं. यहां तक ​​कि AIMIM भी उनके साथ है.

ये भी जानें

यहां ये भी बता दें कि हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का समर्थन करते हुए कहा था, ''हमें उम्मीद है कि इंशा अल्लाह केसीआर फिर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारी पार्टी के विधायक भी जिस भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे वहां सफल होंगे.''  

कब होगा मतदान?

तेलंगाना की 119 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 30 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. तेलंगाना के अलग राज्य बनने के बाद केसीआर की पार्टी ही सत्ता में है. 2014 और 2018 में हुए चुनावों में बीआरएस को ही बहुमत मिला था.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने डॉगी का नाम रखा 'नूरी', भड़के AIMIM नेता पहुंचे कोर्ट...बोले- धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें