Rahul Gandhi Dog Name Noorie: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम के एक नेता राहुल से खासे नाराज हैं. इससे पूछे वजह है एक पपी (कुत्ते का बच्चा). एआईएमआईएम के नेता ने राहुल के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया है. कोर्ट में केस दर्ज कराने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता का नाम मोहम्मद फरहान है. चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं.
दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को नूरी नाम का एक डॉगी गिफ्ट किया था. राहुल गांधी ने इस डॉगी को वर्ल्ड एनिमल डे पर गिफ्ट किया था और इसका वीडियो भी शेयर किया था. अब एआईएमआईएम मोहम्मद फरहान ने डॉगी का नाम नूरी रखने पर नाराजगी जताई है और राहुल गांधी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

एआईएमआईएम के नेता मोहम्मद फरहान ने अपनी याचिका में कहा है कि डॉगी के नाम की वजह से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. 'नूरी' शब्द विशेष रूप से इस्लाम से संबंधित है और कुरान में भी इसका उल्लेख है. फरहान का कहना है कि उन्होंने राहुल को नाम बदलने और माफी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
वहीं इस मामले पर एआईएमआईएम नेता के वकील का कहना है कि राहुल गांधी के ऐसा करने से हमारी बच्चियों, बुजुर्गों और खासकर हमारे पैगंबर साहब की तौहीन हुई है. जब से इस्लाम धर्म सामने आया है, तब से आज तक किसी भी मुस्लिम परिवार ने जानवर का नाम ‘नूरी’ नहीं रखा. वकील ने कहा है कि कोर्ट ने फरहान को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 8 नवंबर को बुलाया है. उन्होंने कहा कि शिकायत पर गौर करने के बाद अदालत राहुल गांधी को तलब कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने का है प्लान तो अभी जान लें ये बात, जानें- क्यों एंट्री से पहले लॉक हो जाएगा फोन