menu-icon
India Daily

'शराब पीकर तलाक, तलाक, तलाक नहीं कह सकते...', तहसीन पूनावाला ने कह दी बड़ी बात

Tehseen Poonawala Interview: तहसीन पूनावाला ने अपने इस इंटरव्यू में बीजेपी नेताओं की भी खूब तारीफ की है और कांग्रेस की कमियां भी गिना दी हैं.

auth-image
India Daily Live

राजनीति मुद्दों को लेकर अपनी मुखर राय रखने वाले तहसीन पूनावाला अक्सर टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट में नजर आते हैं. अब तहसीन पूनावाला ने इंडिया डेली लाइव को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कोई भी शख्स शराब पीकर तीन तलाक नहीं बोल सकता है, क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत ही नहीं देता है. उन्होंने राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी कई अहम बातें कही हैं.

तहसीन पूनावाला ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे हिंदू-मुसलमान की बात करेंगे तो मैं संविधान की बात करूंगा. उन्होंने नितिन गडकरी और नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के रिहा होने से इंडिया गठबंधन दिल्ली में कम से कम चार से पांच सीटें जीत जाएगा.

Topics

    Lok Sabha Elections 2024