Child Choking Death Chennai: तमिल नाडू से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 3 साल की बच्ची की बिस्किट खाते समय दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस के जानकारी के मुताबिक, वेंकटलक्ष्मी ठेकेला नाम की बच्ची को उसके माता-पिता उसे चाय और बिस्किट खिला रहे थे. माता-पिता का नाम हरिकृष्णन (33) और अमूलू (27) है.
3 साल की मासूम बच्ची को चाय और बिस्किट खिलाते दौरान अमूलू थोड़े समय के लिए किचन में खाना बनाने गई थीं और बच्ची को बिना ध्यान दिए छोड़ दिया था. बिस्किट खाने के बाद बच्ची को अचानक खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जब बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी माता-पिता उसे पास के निजी अस्पताल ले गए.
बच्ची को अस्पताल ले जाने के वक्त एंबुलेंस नहीं मिली जिसकी वजह से वे मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे. डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया. माता-पिता का कहना है कि एंबुलेंस मिलने में देर और प्राथमिक चिकित्सा न मिलने से बच्ची की हालत और बिगड़ गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल भेजा गया है ताकि मौत का असली कारण पता चल सकेय
पुलिस के अनुसार, बच्ची को पहले से ही दिल की बीमारी थी और हाल ही में उसका ऑपरेशन हुआ था. वह अक्सर सांस लेने में परेशानी महसूस करती थी. कावरिपेट्टाई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.