menu-icon
India Daily

बर्थडे पार्टी में नशे में धुत दो दोस्त बने एक-दूसरे के जान के दुश्मन, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

Tamil Nadu News: रविवार को मरैमलै नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी को हिला कर रख दिया. जहां बथर्ड पार्टी में दो लोगों ने एक-दूसरे पर चाकू और पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Tamil Nadu Crime  News
Courtesy: Pinterest

Tamil Nadu News: रविवार को मरैमलै नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी को हिला कर रख दिया. एक जन्मदिन की पार्टी में, जहां हंसी-खुशी का माहौल होना चाहिए था, वहां खून की होली खेली गई. नशे में धुत दो ऐसे दोस्तों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इस खूनी संघर्ष में दोनों की ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले युवकों की पहचान पी विमल उर्फ गोपिकन्नन (22) और एम जेगन उर्फ जगथीसन (21) के रूप में हुई है. दोनों ही बालाजी नगर के रहने वाले थे और पड़ोसी थे. चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों के खिलाफ मरैमलै नगर और गुडुवनचेरी पुलिस स्टेशनों में लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिससे पता चलता है कि इनका आपराधिक जगत से गहरा नाता था.

दोस्त मैगी के जन्मदिन में दोनों हुए शामिल 

शनिवार की रात, विमल और जेगन अपने एक दोस्त, मैगी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे. वहां उनके कई और दोस्त भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. देखते ही देखते यह मामूली बहस हाथापाई में बदल गई.

पत्थर और चाकू से किया वार 

गुस्से में आगबबूला हुए दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद, उन्होंने चाकू भी निकाल लिए और एक-दूसरे पर वार करने लगे. पुलिस ने बताया कि विमल को एक पत्थर इतनी जोर से लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बुरी तरह से घायल जेगन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रविवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया.

हत्या का मुकदमा दर्ज 

मरैमलै नगर पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि जन्मदिन की पार्टी में मौजूद अन्य लोगों की इस घटना में क्या भूमिका थी. खबर है कि पुलिस ने इस सिलसिले में एक ट्रांसजेंडर सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों मामूली विवाद भी इतनी भयानक और जानलेवा शक्ल ले लेता है.