menu-icon
India Daily

Punjab Border Schools Closed: पंजाब के बॉर्डर से सटे 6 जिलों में आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, शिक्षा मंत्री ने दिए ऑनलाइन क्लासेस के निर्देश

Punjab Border Schools Closed: पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सुरक्षा कारणों से भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फेरोपुर, पठानकोट, अमृतसर, फाजिल्का, गुरदासपुर और तरन तारन में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Punjab Border Schools Closed
Courtesy: social media

Punjab Border Schools Closed: पाकिस्तान से सटे पंजाब के छह जिलों में सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इनमें फाजिल्का, अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरनतारन शामिल हैं. इसके अलावा संगरूर जिले में भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने यह फैसला एहतियातन लिया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य भर के स्कूलों और कॉलेजों को सरकार द्वारा तय किए गए सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, 'शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित करना होगा, ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो.'

ब्लैकआउट और एडवाइजरी से बढ़ाई गई सतर्कता

रविवार रात को होशियारपुर में ब्लैकआउट लागू किया गया, जबकि फिरोजपुर, मोगा, गुरदासपुर और पठानकोट में प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की. लोगों से घरों की लाइटें बंद रखने और बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की गई.

परीक्षा कार्यक्रमों में संशोधन संभव

शिक्षा मंत्री बैंस ने स्पष्ट किया कि यदि किसी यूनिवर्सिटी ने पहले से ही परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है, तो परीक्षाएं उसी संशोधित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित होंगी. सीमावर्ती जिलों के डिप्टी कमिश्नर्स को यह अधिकार दिया गया है कि वे स्थानीय स्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने या बंद करने का फैसला लें.

ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प खुला

अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने की अनुमति दी गई है. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन डिजिटल माध्यमों का सहारा लेने की सलाह दे रहा है.

सीमावर्ती इलाकों में बनी रही शांति

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते के चलते रविवार को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य रही, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.