menu-icon
India Daily

ओडिशा के सुंदरगढ़ में माओवादियों ने लूटा विस्फोटकों से भरा ट्रक, दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम

सुबह करीब 10 बजे, हथियारों से लैस 8 लोगों ने ट्रक को हाईजैक कर लिया और इसे पास के जंगल में ले गए, जहां विस्फोटक पैकेट उतारे गए.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Suspected Maoists loot truck loaded with explosives in Odishas Sundargarh

मंगलवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में राउरकेला से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक सुदूर और जंगली क्षेत्र में संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को लूट लिया. यह घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित सरांडा जंगलों के निकट हुई, जो माओवादियों का गढ़ माना जाता है.

के. बालंग पुलिस थाना क्षेत्र में लूटा गटा ट्रक

सूत्रों के अनुसार, विस्फोटकों से लदा ट्रक के. बालंग पुलिस थाना क्षेत्र के बांको इलाके में एक पत्थर खदान की ओर जा रहा था. सुबह करीब 10 बजे, हथियारों से लैस 8 लोगों ने ट्रक को हाईजैक कर लिया और इसे पास के जंगल में ले गए, जहां विस्फोटक पैकेट उतारे गए. ट्रक को खदान में डिलीवरी के लिए भेजा गया था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक में प्राइम ब्रांड के लगभग 150 जिलेटिन स्टिक्स के पैकेट थे. डीआईजी (पश्चिमी रेंज) बृजेश कुमार राय ने बताया, “ट्रक को बांको के पास रोका गया और एक किलोमीटर जंगल के अंदर ले जाया गया. वहां 10-15 अन्य व्यक्तियों की मौजूदगी में विस्फोटक उतारे गए और वे घने जंगलों में गायब हो गए.”

जांच और माओवादी संलिप्तता
अब तक इस घटना के संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है, और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. डीआईजी राय ने कहा कि पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.  उन्होंने कहा, “माओवादियों की भूमिका को खारिज नहीं किया गया है.” सुंदरगढ़ के एसपी प्रत्युष दीवाकर, जो राउरकेला पुलिस जिले के भी प्रभारी हैं, ने कोई विवरण नहीं दिया और कहा कि जांच जारी है.

सूत्रों ने बताया कि हमले के तौर-तरीके और सटीकता से माओवादियों का हाथ होने का संदेह है. पश्चिमी सिंहभूम में माओवादी-विरोधी अभियान तेज हैं, लेकिन सुंदरगढ़ की सीमा पर हाल के वर्षों में ऐसा अभियान नहीं चला. यदि ये विस्फोटक माओवादियों के हाथ लगे, तो झारखंड में उनकी मौजूदगी को मजबूत करने में इसका विनाशकारी प्रभाव हो सकता है.