menu-icon
India Daily

जब मनमोहन सिंह जीवित थे, तब कांग्रेस ने....स्मारक विवाद पर सुधांशु त्रिवेदी बोले

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर पूरा देश शोक में है और ऐसे समय में कांग्रेस को राजनीति से बचना चाहिए.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Sudhanshu Trivedi
Courtesy: x

Dr Manmohan Singh: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी से आग्रह किया है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद को राजनीतिक मोड़ न दें. त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार डॉ. मनमोहन सिंह को उनके योगदान के लिए उचित सम्मान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर पूरा देश शोक में है, और ऐसे समय में कांग्रेस को राजनीति से बचना चाहिए. पीएम मोदी की सरकार डॉ. सिंह के योगदान को सम्मान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में, कल कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उनके स्मारक और समाधि स्थल का निर्माण किया जाएगा.' उन्होंने बताया कि इस निर्णय के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी सूचित कर दिया है. 

भाजपा नेता ने आगे कहा कि स्मारक निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने में समय लगेगा, लेकिन सरकार इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करेगी. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब डॉ. मनमोहन सिंह जीवित थे, तब कांग्रेस ने उन्हें सम्मान नहीं दिया और अब उनकी मृत्यु के बाद भी इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है.

कार्यकाल में कांग्रेस ने नहीं दिया सम्मान

सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी याद दिलाया कि डॉ. मनमोहन सिंह, जो नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी थी. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी भी प्रधानमंत्री को उनके कार्यकाल में उचित सम्मान नहीं दिया. अब जब डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हुआ है, कांग्रेस को कम से कम इस दुख की घड़ी में राजनीति से बचना चाहिए.' 

स्मारक के लिए सरकार तलाश रही जमीन

कांग्रेस द्वारा डॉ. मनमोहन सिंह के लिए यमुना नदी के पास समाधि स्थल बनाने की मांग के बाद बीजेपी ने इस मामले को राजनीतिक बनाने का आरोप लगाया. बीजेपी का कहना है कि सरकार उपयुक्त स्थान की तलाश कर रही है, जहां डॉ. सिंह के लिए स्मारक और समाधि स्थल बनाया जाएगा और इसके लिए कुछ समय लगेगा.