'दिल्ली पुलिस आई लव यू...', प्रदर्शनकारी छात्रों ने शानदार अंदाज में किया विरोध, वायरल हो गया वीडियो
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई दुर्घटना के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली पुलिस के जवानों की इस प्रदर्शन में ड्यूटी लगाई गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र दिल्ली पुलिस को आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत के बाद से ही राजधानी का माहौल गरम है. इस गरम माहौल के बीच हजारों की संख्या में सिविल सेवा प्रतियोगी छात्र प्रोटेस्ट कर रहे हैं. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच एक ऐसी तस्वीर भी निकलकर सामने आ रही है जो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रही है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ओल्ड राजेंद्र नगर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली पुलिस के लिए ऐसे लफ्ज़ों का इस्तेमाल किया है जो आपका भी दिल जीत सकती है.
दरअसल, विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक धुन में कहा- 'दिल्ली पुलिस, आई लव यू, दिल्ली पुलिस आई लव यू....'. इस अंदाज में विरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखें दिल्ली पुलिस के लिए छात्रों का प्यार
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच एमसीडी कोचिंग सेंटर्स पर एक्शन पर एक्शन ले रही है. कई कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया गया है. छात्र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन छात्रों की मौत ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने दिल जीत लिया है.
सरकारी सिस्टम अब इन कोचिंग सिस्टम के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में है. दिल्ली से लेकर बिहार तक कोचिंग सेंटर्स का इंस्पेक्शन किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर्स पर ताला लगाया जा रहा है.
छात्रों के बीच पहुंची आतिशी
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच कई नेता पहुंच रहे हैं. आज भाजपा नेत्री जया प्रदा ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने कहा- "आज हमने दिल्ली सचिवालय में UPSC के बहुत सारे अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने हमें यहां बुलाया और छात्रों से मिलने के लिए कहा. दिल्ली सरकार जो कानून लाने जा रही है, हम उसके बारे में UPSC अभ्यर्थियों से बात करने आए हैं। हम यहां छात्रों की मांगों के बारे में बात करने आए हैं."
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत ने कोचिंग सेंटर्स की पावर को बयां कर दिया है. सोमवार को इस मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा हुई तो आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि वर्तमान समय में कोचिंग सेंटर्स से पावरफुल कोई नहीं. ये कहते हैं कि हम कोई भी परीक्षा पास करा सकते हैं.