ड्रैगन फ्लाई का नाम तो सबने सुना होगा. जो एक साधारण प्रकार का उड़ने वाला कीड़ा है, जिसके काटने से इंसान को कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्रैगन फ्लाई अपने साइज से काफी बड़ा दिख रहा है, ऐसे में आशंका है कि अगर यह कीड़ा किसी को काटेगा तो उसके जान पर बात आ जाएगी. यह वीडियो अमेरिका में स्थित रोड आइलैंड के मिस्क्वामिकट बीच का है. जहां पर सुपरसाइज्ड ड्रैगनफ्लाइज ने आक्रमण कर दिया है. उड़ते कीड़ों का यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को काफी डरावना लग रहा है.
सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र तट पर टूरिस्ट एंजॉय कर रहे होते है कि तभी ड्रैगनफ्लाई का एक बड़े झुंड में आकर बीच पर लोगों को अटैक करके वहां पर कब्जा कर लेता है. इसमें आप सैलानियों को इन कीड़ों से बचते हुए भी देख सकते हैं. हालांकि कुछ वहीं खड़े होकर इस विशाल कीड़ों की ग्रुप का वीडियो बनाने लगे.
वायरल हुए इस वीडियो में लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक्स पर एक @CollinRugg नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सुपरसाइज़्ड ड्रैगनफ्लाइज के झुंड ने रोड आइलैंड में मिस्क्वामिकट बीच पर आक्रमण किया,समुद्र तट पर जाने वालों को छिपने के लिए छिपते हुए देखा गया, जबकि झुंड ने समुद्र तट पर कब्ज़ा कर लिया, जबकि अन्य ने उन्हें दूर भगाने की कोशिश की. कीड़े अरबों के झुंड में यात्रा कर सकते हैं, इतने बड़े कि झुंड रडार सिस्टम पर दिखाई दे सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मियों में प्रजनन के दौरान कीड़े इसी तरह झुंड में आते हैं या जब वे छोटे कीड़े खाते हैं, जो मौसम की गड़बड़ी के कारण हवा में उड़ जाते हैं.'
NEW: Swarm of supersized dragonflies invade Misquamicut Beach in Rhode Island.
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 29, 2024
Beachgoers were seen ducking for cover while others tried swatting them away as the swarm took over the beach.
The insects can travel in swarms of billions, so large that the swarms can show up on… pic.twitter.com/GoUj0ygA2G
अब लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान सभी लोगों से खुश नहीं हैं'. एक ने कहा, 'यह तो डरावनी फिल्म जैसा कुछ है, मुझे पसंद आया'. वहीं एक ने कहा, 'यह बीच ट्रिप को पूरी तरह से खराब करने का एक तरीका है, मैं कभी नहीं जाऊंगी'.