menu-icon
India Daily

डेटिंग ऐप के जरिए महिला से की 18 लाख की ठगी, जालंधर में पकड़ा गया आरोपी

Dating app: डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर दिल्ली की एक महिला से 18 लाख रुपये ठगने वाले 27 वर्षीय सनदी लेखाकार (सीए) छात्र को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुधवार को इस सिलसिले में जानकारी साझा की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
dating app fraud
Courtesy: x

Dating app: डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर दिल्ली की एक महिला से 18 लाख रुपये ठगने वाले 27 वर्षीय सनदी लेखाकार (सीए) छात्र को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुधवार को इस सिलसिले में जानकारी साझा की.

आरोपियों ने महिला से ना सिर्फ व्यक्तिगत संपर्क बनाया, बल्कि निवेश के बहाने ठगी की योजना को भी आगे बढ़ाया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने महिला से पैसे के जरिए निवेश करने के नाम पर उच्च रिटर्न का वादा किया था.

नए तरीके से ठगी की वारदात

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी नीलेश जिंदल नामक व्यक्ति पर एक महिला से उच्च रिटर्न का वादा करके ठगी करने का आरोप है. आरोपी ने डेटिंग ऐप के माध्यम से महिला से संपर्क किया और धीरे-धीरे उनका विश्वास जीतने के बाद उसे बड़ी रकम की ठगी का शिकार बना लिया.

कंप्यूटर और ऑनलाइन ठगी का बढ़ता खतरा

यह घटना दर्शाती है कि अब ठगी के नए तरीके पसरते जा रहे हैं, जहां सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप का उपयोग किया जा रहा है. आरोपियों ने ना सिर्फ व्यक्तिगत संपर्क बनाया, बल्कि निवेश के बहाने ठगी की योजना को भी आगे बढ़ाया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने महिला से पैसे के जरिए निवेश करने के नाम पर उच्च रिटर्न का वादा किया था, लेकिन पैसे का कोई निवेश नहीं हुआ और वह रकम भी ठग ली गई.

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नीलेश जिंदल ने आरोप स्वीकार किया है और उसे अब आगे की जांच के लिए जेल भेजा गया है. इस प्रकार के मामले खासकर ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बढ़ते जा रहे हैं और लोगों को इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है.