menu-icon
India Daily

बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई लोग घायल

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 10-12 लोग घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Stampede at Bardhaman railway station
Courtesy: Social Media

Bardhaman stampede: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 10-12 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है. 

बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब स्टेशन पर 4, 6 और 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी थीं. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में यात्री 4 और 6 नंबर प्लेटफॉर्म के ब्रिज की तरफ भागे. इससे ब्रिज की सीढ़ियों पर भारी भीड़ हो गई. संकरी सीढ़ियों पर अचानक भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.  

घायलों को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया

भगदड़ हो पर कई लोग गिर और जख्मी हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. सभी घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेलवे की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. 

पूर्वी रेलवे ने आगे स्पष्ट किया कि स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं मची थी और घटना के समय यात्रियों की आवाजाही सामान्य थी. साथ ही, किसी के हताहत होने की भी पुष्टि नहीं हुई.