menu-icon
India Daily

'देश और पत्नी किसी का ना हुआ...', कैटी पेरी को Kiss करने की तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए जस्टिन ट्रूडो

Justin Trudeau: एक प्रसिद्ध न्यूज वेबसाइट ने ट्रूडो और मशहूर गायिका कैटी पेरी की याच पर एक दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए तस्वीर प्रकाशित की है जो अब दुनियाभर में वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Justin Trudeau becomes target of trolls after photo of him kissing Katy Perry goes viral
Courtesy: X

Justin Trudeau and Katy Perry Viral Photo: कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक प्रसिद्ध न्यूज वेबसाइट ने उनकी और मशहूर गायिका कैटी पेरी की याच पर एक दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए तस्वीर प्रकाशित की है जो अब दुनियाभर में वायरल हो रही है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जस्टिन ट्रूडो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सितंबर महीने की है.

कैटी पेरी को डेट कर रहे हैं ट्रूडो

 यह तस्वीर सांता बारबरा, कैलिफोर्निया के तट पर कैटी पेरी की 24 मीटर लंबी यॉच ‘कैरावेल’ पर सितंबर में खींची गई थी. ट्रूडो की बांह पर ‘हैदा रेवेन’ टैटू बना हुआ है जिससे उनकी पहचान हुई. इस तस्वीर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ट्रूडो कैटी पेरी को डेट कर रहे हैं.

 ट्रोलर्स ने लगा दी ट्रूडो की क्लास

सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रूडो को निशाने पर लिया. एक यूजर ने लिखा, “ट्रूडो ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ईमानदारी नहीं दिखाई. देश को बर्बाद कर अब अमेरिका में समय बिता रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “कैटी पेरी ने अंतरिक्ष यात्री बनने का नाटक किया, और ट्रूडो ने प्रधानमंत्री का.” लोग उनकी निजी जिंदगी और कनाडा छोड़ने पर सवाल उठा रहे हैं. 

 उन्हें कनाडा की कोई परवाह नहीं

जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी कैलिफ़ोर्निया में आधिकारिक तौर पर डेटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कनाडा के लिए इतनी मेहनत की कि यह निकम्मा चला गया. आप सभी जिन्होंने लिबरल्स को वोट दिया, अब कैसा महसूस कर रहे हैं? उन्हें कनाडा की जरा भी परवाह नहीं है.

ट्रूडो और कैटी का रिश्ता

53 वर्षीय ट्रूडो और 40 वर्षीय कैटी पेरी को जुलाई में मॉन्ट्रियल के एक रेस्तरां में साथ देखा गया था. सूत्रों के मुताबिक, दोनों का रिश्ता शुरुआती चरण में है और कैटी ट्रूडो को “उच्च गुणवत्ता वाला व्यक्ति” मानती हैं. ट्रूडो ने 2023 में अपनी पत्नी सोफी से 18 साल बाद तलाक लिया था. उनके तीन बच्चे हैं. ट्रूडो ने इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद छोड़ा था. कैटी पेरी, जिनकी ओरलैंडो ब्लूम के साथ पांच साल की बेटी है, ने भी इस रिश्ते पर कोई टिप्पणी नहीं की.