menu-icon
India Daily

अमेरिकी टूरिस्ट ने भारतीय बच्चे को गिफ्ट की नई साइकिल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, वायरल हुआ वीडियो

भारत में एक अमेरिकी टूरिस्ट ने एक बच्चे की टूटी साइकिल देखकर उसे 24 हजार रुपये की नई साइकिल गिफ्ट की, जिससे न केवल बच्चे समर्थ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रभावित हुए.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
अमेरिकी टूरिस्ट ने भारतीय बच्चे को गिफ्ट की नई साइकिल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, वायरल हुआ वीडियो
Courtesy: jaystreazy

American Tourist Gifts New Bicycle to Child: सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, लेकिन हाल ही में अमेरिका के एक टूरिस्ट और व्लॉगर जे द्वारा किया गया कार्य सबका दिल जीत गया. जे ने लाइवस्ट्रीम के दौरान देखा कि एक बच्चा समर्थ अपनी टूटी साइकिल के साथ खेल रहा है और यह देखते ही उन्होंने तुरंत उसकी मदद करने का निर्णय लिया. इस छोटे से कदम ने बच्चे के जीवन में खुशी भर दी और इंटरनेट पर सकारात्मक संदेश फैलाया.

वीडियो में जे समर्थ से पूछते हैं, 'क्या तुम्हें नई साइकिल चाहिए? चलो तुम्हें नई साइकिल खरीद देता हूं.' बच्चा पहले थोड़ा हैरान होता है, लेकिन मुस्कुराते हुए हामी भर देता है. यह पल दर्शकों के लिए भी बेहद खास बन गया. लाइवस्ट्रीम के दौरान दर्शक भी बच्चे की खुशी में शामिल हुए और योगदान देकर मदद के लिए तैयार हो गए.

24 हजार रुपये की साइकिल का तोहफा

इसके बाद जे समर्थ को लेकर नजदीकी दुकान पहुंचे, जहां दुकानदार ने 24 हजार रुपये की नई साइकिल दिखाई. बच्चा साइकिल देखकर बेहद खुश हुआ और मासूमियत से पूछा, 'आप पैसे क्यों खर्च कर रहे हैं?, जे ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनके लाइवस्ट्रीम के दर्शकों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि समर्थ को नई साइकिल मिलनी चाहिए.

माता-पिता से अनुमति लेकर दिया तोहफा

साइकिल खरीदने से पहले जे ने समर्थ के माता-पिता से अनुमति ली. उन्होंने समर्थ की मां को बताया कि यह साइकिल दर्शकों के योगदान से खरीदी गई है. जे ने कहा, 'मैं एक टूरिस्ट हूं और वीडियो बना रहा था. तभी आपका बेटा मिला और मेरी लाइवस्ट्रीम के दर्शकों ने साइकिल खरीदने में मदद की.' इस प्रक्रिया ने बच्चे के परिवार में भी खुशी और भरोसा बढ़ाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

समर्थ अपनी नई साइकिल पाकर खुशी से झूम उठा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, इसे अब तक 1.1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग जे की सराहना कर रहे हैं और कई ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, 'ओह माय गॉड! आपने उसे इतना खुश कर दिया. जे आप पर गर्व है.' इस छोटे से कार्य ने ऑनलाइन समुदाय में सकारात्मकता और इंसानियत का संदेश फैलाया.