मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम की कहानी अब पूरी तरह से बदल चुकी है. राजा की हत्या के बाद अब सोनम को उनके ही पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में एक नया नाम सामने आया है – राजा कुशवाहा, जिसके कारण कई सवाल उठ रहे हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी सच्चाई.
हत्या का सनसनीखेज खुलासा
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. शादी के सिर्फ 9 दिन बाद दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी और फिर मेघालय के शिलांग पहुंचे. 22 मई को परिवार से आखिरी बार बात हुई और इसके बाद दोनों गायब हो गए. कुछ दिन बाद राजा की लाश एक खाई में मिली. हत्या के समय राजा के पास मौजूद कीमती सामान जैसे पर्स, घड़ी, सोने की चेन, अंगूठी और हीरे का ब्रेसलेट गायब थे.
प्रारंभ में माना गया कि यह हत्या लूट की नियत से हुई है. लेकिन जैसे-जैसे मामले की गहराई में जाया गया, कहानी पूरी तरह बदल गई. सोमवार को सोनम ने यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे राजा की हत्या के मुख्य आरोपित के तौर पर गिरफ्तार कर लिया.
राजा कुशवाहा का रहस्य
सोनम की गिरफ्तारी के बाद एक नाम चर्चा में आया – राजा कुशवाहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले सोनम का इसी राजा कुशवाहा नाम के शख्स से अफेयर था. यह नाम अब हत्या की वजह के रूप में सामने आ रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने इस पुराने रिश्ते की वजह से सोनम ने अपने पति की हत्या करवाने की सुपारी दी.
मेघालय के डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी. इस मामले में सोनम के साथ ही तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी यूपी से पकड़ा गया है जबकि दो अन्य को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी अब इस मामले में और लोगों के नाम भी दे रहे हैं.
पुलिस की बड़ी सफलता और आगे की जांच
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ट्वीट कर बताया कि सात दिनों के भीतर पुलिस ने इस हत्या मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. अब तक चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं और एक आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने एसआईटी टीम बनाकर पूरे मामले की तहकीकात तेज कर दी है.
सोनम ने खुद पुलिस को सरेंडर कर दिया, जिससे पूरी कहानी की दिशा ही बदल गई. अब यह मामला केवल लूट का नहीं बल्कि प्रेम, धोखा और हत्या का गंभीर मुकदमा बन चुका है.