menu-icon
India Daily

बेटे नकुलनाथ ने कमलनाथ के शपथ ग्रहण की बता दी तारीख तो मचा सियासी बवाल, विजयवर्गीय ने दागे तीखे सवाल!

MP assembly election 2023: कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण की घोषणा की. जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने जवाबी पलटवार करते हुए बड़ा जुबानी हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
बेटे नकुलनाथ ने कमलनाथ के शपथ ग्रहण की बता दी तारीख तो मचा सियासी बवाल, विजयवर्गीय ने दागे तीखे सवाल!

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश का सियासी रण रोचक हो चला है. गुजरते वक्त के साथ नेताओं के बयान नुकीली होती जा रही है. BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की जनता से 900 वादे किए लेकिन उनमें से नौ वादे भी पूरे नहीं किए."

बेटे नकुलनाथ ने कमलनाथ के शपथ ग्रहण की बता दी तारीख

दरअसल बीते दिनों कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण की घोषणा की. छिंदवाड़ा सांसद ने जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने जवाबी पलटवार करते हुए बड़ा जुबानी हमला बोला है. 

'अपने पिता के सीएम कार्यकाल का इतिहास देख लीजिए'

कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को से सवाल करते हुए पूछा ""नकुलनाथ अपने पिता के सीएम कार्यकाल का इतिहास देख लीजिए. कमलनाथ ने दावा किया था कि किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, क्या माफ कर दिया गया? बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये भत्ता देने के दावे किए गए थे, क्या ऐसा नहीं हुआ? क्या उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सभी कर्ज माफ करने की बात नहीं की? क्या शिक्षकों को नियमित करने के दावे नहीं किए गए थे. इन सब वादों क्या हुआ? कमलनाथ जी ने ये सभी दावे किए हैं. मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें परखा और खारिज कर दिया"

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.  22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'कमलनाथ का राज्य नहीं... मुझसे राजनीतिक दुश्मनी निकालो लेकिन....', CM शिवराज का बड़ा जुबानी हमला