नई दिल्ली: मध्य प्रदेश का सियासी रण रोचक हो चला है. गुजरते वक्त के साथ नेताओं के बयान नुकीली होती जा रही है. BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की जनता से 900 वादे किए लेकिन उनमें से नौ वादे भी पूरे नहीं किए."
दरअसल बीते दिनों कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण की घोषणा की. छिंदवाड़ा सांसद ने जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने जवाबी पलटवार करते हुए बड़ा जुबानी हमला बोला है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को से सवाल करते हुए पूछा ""नकुलनाथ अपने पिता के सीएम कार्यकाल का इतिहास देख लीजिए. कमलनाथ ने दावा किया था कि किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, क्या माफ कर दिया गया? बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये भत्ता देने के दावे किए गए थे, क्या ऐसा नहीं हुआ? क्या उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सभी कर्ज माफ करने की बात नहीं की? क्या शिक्षकों को नियमित करने के दावे नहीं किए गए थे. इन सब वादों क्या हुआ? कमलनाथ जी ने ये सभी दावे किए हैं. मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें परखा और खारिज कर दिया"
#WATCH | BJP leader and party's candidate from Indore-1, Kailash Vijayvargiya says, "Kamal Nath was the CM for 17 months during which he made 900 promises to the people of the state. But he didn't fulfill even nine of those promises. Nakul Nath, look at the history of your… https://t.co/tWD58UCkKB pic.twitter.com/fOkwxNvkS2
— ANI (@ANI) October 31, 2023
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'कमलनाथ का राज्य नहीं... मुझसे राजनीतिक दुश्मनी निकालो लेकिन....', CM शिवराज का बड़ा जुबानी हमला